Sunday, April 30, 2017

खरगोन : मानसिक रूप से बीमार महिला से दुष्कर्म


TOC NEWS

खरगोन के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के सिनगुन गांव में एक मानसिक रूप से बीमार महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है दरअसल राधेश्याम जायसवाल नाम का ग्रामीण महिला को जबरदस्ती उठा ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया 

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह इधर-उधर घूमती रहती है इसी बीच मौका पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है|

भोपाल: अवैध हथियार रखे शाहिद खान उर्फ भूरा सहित तीन आरोपियों को क्राईम ब्राॅच ने किया गिरफ्तार

TOC NEWS // 30 APRIL 2017

भोपाल :-  क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा भोपाल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये एवं रिहा हुये आरोपियों की तस्दीक करते हुये क्राइम ब्रान्च भोपाल के द्वारा तीन बदमाषों के कब्जे से 03 पिस्टल एवं 06 जिन्दा राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000/- रूपये आकी गई है। क्राइम ब्रान्च भोपाल को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक लडके के कमर में एक पिस्टल जैसा हथियार दिख रहा है। वह लडका मंगलवारा छावनी कब्रस्तान के पीछे मस्जिद वाली गली में पास खडा है जो काली सर्ट व नीले रंग की जीन्स पहले हुए है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उक्त स्थान पर पहुचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई। उक्त हुलिये का लडका मंगलवारा छावनी कब्रस्तान के पास खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर हिकमत अमली से पकडा गया। 
Image result for भोपाल: अवैध हथियार रखे तीन आरोपियों को क्राईम ब्राॅच ने किया गिरफ्तार
पकडे गये सन्देही से नाम पता पूछने उसके द्वारा अपना नाम शाहिद खान उर्फ भूरा पिता बावू खान उम्र 26 साल निवासी ताज फोटो स्टूडियो के उपर गली नं0 2 फातिमा बी का मकान थाना कोतवाली भोपाल स्थाई पता बीटीआई रोड वार्ड क्रमांक 26 जुमेराती थाना कोतवाली जिला होषंगाबाद का होना बताया। सन्देही की तलाशी लेने पर उसके उसके कब्जे से 01 पिस्टल,एवं 03 जिन्दा राउण्ड मिले जिससे पिस्टल के लायसेंन्स के वारे में पूछा गया तो आना कानी करने लगा और और कोई लायसेंस न होना वताया।  
अबैध रुप से पिस्टल व राउण्ड रखने पर से पिस्टल एवं राउण्ड को विधिवत् जप्त कर आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा से पुनः पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया मैंने आज से लगभग 10 दिन पहले 05 पिस्टल 15 राउण्ड 50 हजार रुपये में एक व्यक्ति से होषंगाबाद से खरीदी थी जिसे मैं जानता नही हूॅ। क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा खरीददार के वारे में पूछताछ की जार रही है। 
आरोपी द्वारा वताया गया कि लाभ कमाने के उद्देष्य से मैंने 04 पिस्टल एवं व 12 राउण्ड बैच दिये। वाकी एक पिस्टल मेंने अपने पास रख ली थी जो आज बैचने के उद्देष्य से आया था और पकड़ा गया। आरोपी से पिस्टल खरीददारों के वारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैनं 01 पिस्टल व 02 राउण्ड गौरव दीक्षित निवासी इन्द्रपुरी, 01 पिस्टल व 01 राउण्ड गुड्डू रईस निवासी गरम गड्डा बजरिया , 01 पिस्टल व 05 राउण्ड शफी खान निवासी बैरसिया और 01 पिस्टल व 4 राउण्ड चन्दू शर्मा निवासी अरेरा कालोनी भोपाल को 20 – 20 हजार रुपये में देना वताया । 
Image result for शाहिद खान उर्फ भूरा को गिरफ्तार
photo आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा और उसका फरार साथी
आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा की निषादेही पर आरोपी 1. गौरव पिता नरेन्द्र सिंह दीक्षित उम्र 29 साल निवासी म0न0 164 ए सेक्टर निजामुद्दीन कालोनी मुमारक खान का मकान इन्द्रपुरी भोपान के कब्जे से 1 पिस्टल व 2 जिन्दा राउण्ड जे0के0 रोड सुलभ काॅप्लेक्स के पास से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके वाद आरोपी गुड्डू रईस पिता मो0 इदरीष अंषारी उम्र 46 साल निवासी मन0 45 नव वहार कलोनी गरम गड्डा थाना बजरिया भोपाल के कब्जे से 1 पिस्टल व 1 जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोप को गिरफ्तार किया गया। 
बाकी दो आरोपी चन्दू शर्मा निवासी अरेरा कालोनी व शफी बैरसिया की तलाष जारी है। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, धमकाने , अड़ीवाजी, आम्र्स एक्ट जैसे अपराध भोपाल के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। आरोपी शाहिद खान उर्फ भूरा की थाना तलैया को अप0क्र0 125/17 धारा 302,294,34,भादवि डवल मर्डर मामले भी तलाष थी। आरोपी से क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा लगातार पूछताॅछ की जा रही है। आरोपी के अन्य साथी एवं अवैध हथियारे के संबंध में पूछताॅछ उपरांत अन्य के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी ।

ये हैं सुकमा हमले के मोस्ट वॉन्टेड नक्सली, जानें किसके सर है कितना इनाम

Navodayatimes
TOC NEWS // 30 APRIL 2017

हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान शहिद हुए। वहां कि पुलिस ने इस हमले के गुनहगारों को पकड़ने के लिए शुरू कि अपनी मुहिम तेज कर दी है।

पुलिस ने वहां के सबसे कुख्यात नक्सलियों के पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस ने इनके सर पर ईनाम भी रखा है। इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का इनाम रखा गया है। साथ ही इनकी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने का भरोसा दिलाया गया है।
इन पोस्टर में कुछ अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है। जानिए किस नकस्ली के खिलाफ कितना ईनाम है।
Navodayatimes

रामन्ना

इन पोस्टर में सबसे ज्यादा ईनाम मोस्ट वांटेड नक्सली रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास पर रखा गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि उसे पकड़वाने में मदद करने वाले को 40 लाख का ईनाम दिया जाएगा।
आंध्र प्रदेश का रहने वाला रामन्ना सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य होने के साथ दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का भी सदस्य है। रामन्ना सुकमा में सक्रिय सबसे सीनियर नक्सलियों में से एक है। माना जाता है कि इस पूरे इलाके में उसकी खासी दहशत है।
Navodayatimes

माड़वी सिमा

सुरेंद्र उर्फ माड़वी सिमा पर 10 लाख की ईनामी राशि रखी गई है। उसे रघु, मड़कामी सोजा, बारसे, सोमा सोढ़ी जैसे नामों से भी जाना जाता है। पुलिस के मुताबिक माड़वी सिमा सीपीआई (माओवादी) की दरभा डिवीजन कमेटी का सचिव है। वो मूल रूप से सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके के पोलमपाट गांव का रहने वाला है। 
Navodayatimes

वनोजा

करीब तीस साल की वनोजा को पकड़वाने वाले को पुलिस 8 लाख रुपये का ईनाम देगी। वनोजा नक्सलियों की प्लाटून नंबर 9 की कमांडर है और आंध्र प्रदेश के चिन्नाबोड़केल गांव की रहने वाली है। अपने पास एके-47 रखने वाली वनोजा पर कई हमलों में शामिल होने का आरोप है।
Navodayatimes

सोड़ी लिंगे

मोस्ट वांटेड लिस्ट की सोड़ी लिंगे पोद्दाबोड़केल इलाके में कई वारदातों में शामिल रही है। वो पामेड़ थाने के तहत जारापल्ली गांव की रहने वाली है। पुलिस ने उस पर 5 लाख रुपये का ईनाम रखा है।
Navodayatimes

माड़वी मंगली

महिला नक्सली माड़वी मंगली नक्सलियों के सेक्शन 2 की प्लाटून नंबर 8 की कमांडर है। उसका पति राजेश नक्सलियों के मिलिट्री विंग का चीफ है। 27 साल की मंगली बीजापुर जिले के मेट्टागुडा की रहने वाली है। उसपर 3 लाख रुपये का ईनाम है।

महिलाएं नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और स्वस्थ रहें : संभागायुक्त उज्जैन एम बी ओझा

TOC NEWS // 30 APRIL 2017

ग्राम संसद में शामिल हुए संभागायुक्त उज्जैन एम बी ओझा   

देवास | संभागायुक्त उज्जैन एमबी ओझा आज देवास जनपद के ग्राम कैलोद और दखनाखेड़ी में आयोजित ग्राम संसद में भाग लिया। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

ग्राम कैलोद में ग्राम संसद की कार्यवाही     

कैलोद में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने कहा कि गांवों का विकास सभी के समन्वित प्रयासों से होता है। उन्होंने कहां की शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है।
कैलोद में महिला संसद में उत्साह से महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया था। 
                           
ग्राम संसद को संबोधित करते हुए नारायण सिंह चौधरी ने बताया कि यह क्षेत्र किसानों की जागरुकता के लिए जाना जाता है। ग्राम संसद में स्वेच्‍छा से बीपीएल सूची से नाम हटाने वाले ग्रामीणों का संभागायुक्त ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
गांव में सर्वाधिक शिक्षित बालिका, सहित सर्वाधिक स्वच्छ गली और सर्वाधिक स्वच्छ घर रखने पर भी ग्रामीणों को सम्मानित किया गया।     
ग्राम दखनाखेड़ी में आयोजित ग्राम संसद में संभाग आयुक्त श्री ओझा ने महिलाओं से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अस्पतालों के माध्यम से पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही हैं। महिलाएं नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और स्वस्थ रहें। 
ग्राम संसद में एसडीएम देवास सारिका भूरिया, तहसीलदार नरेंद्र यादव, उपसंचालक आत्मा परियोजना उत्तम सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डीवी राणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मशहूर एक्ट्रेस सोनिका चौहान की सड़क हादसे में मौत

Image result for Sonika Singh Chauhan
TOC NEWS // 29 APRIL 2017
Model actress Sonika Singh Chauhan dies in an car accident
कोलकाता: मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा आज सुबह कोलकाता के 'रासबेही एवेन्यू' के पास हुआ है. हादसे के वक्त सोनिका अपने दोस्त विक्रम चैटर्जी के साथ टोयोटा कोरला गाड़ी में कहीं जा रही थीं.
यह एक्सीडेंट इतनी भयानक थी जिसकी वजह से गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. इस एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए थे जहां सोनिका को स्थानीय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. 
Image result for मशहूर एक्ट्रेस सोनिका चौहान की सड़क हादसे में मौत
वहीं विक्रम को सिर पर चोट लगी थी.
विक्रम को कुछ देर बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन विक्रम ने उन्हें आराम ना पड़ने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें फिर से भर्ती करवा दिया गया. बता दें कि यह हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ था. विक्रम खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा कि क्या गाड़ी ने स्पीड लिमिट को तोड़ा था.
बता दें कि सोनिका पश्चिम बंगाल की प्रमुख मॉडल में से एक थी. उनकी उम्र 28 साल थी. उन्होंने कई शूट किए हैं. कोलकाता के अलावा बाकी शहरों में उन्होंने काम किया था. प्रो कबड्डी लीग में उन्होंने एंकरिंग भी की थी. विक्रम भी बंगाली फिल्मों के एक्टर हैं. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वह विक्रम की ही थी.
Image result for मशहूर एक्ट्रेस सोनिका चौहान की सड़क हादसे में मौत

फ्रांस की उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील

Image result for फ्रांस की उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील
TOC NEWS // 
29 APRIL 2017
फ्रांस ने उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा की और प्योंगयांग के खिलाफ मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया द्बारा किया गया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण हालांकि असफल रहा लेकिन
इससे उत्तर कोरिया के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा करने और अपने परमाणु ताकत को बढ़ावा देने की मंशा साफ जाहिर होती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है जब शुक्रवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने संंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक कार्यक्रम पर रोक नही लगाई गई तो इसके बहुत ही गंभीर परिणाम होंगें।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा है कि उत्तर कोरिया कि ओर से किया गया मिसाइल परीक्षण असफल रहा। इस वर्ष मार्च के बाद उत्तर कोरिया की ओर से यह लगातार चौथा असफल मिसाइल परीक्षण था।

सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है भाजपा: मायावती

Related image
TOC NEWS // 29 APRIL 2017
नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि भाजपा को सत्ता का नशा चढ गया है और वह सत्ता हथियाने के लिए किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की हत्या को उतारू है। मायावती ने झारखंड के बसपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘भाजपा को अब सत्ता का ऐसा नशा चढ गया है कि वह हर कीमत पर सत्ता हथियाने के क्रम में लोकतंत्र की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से हत्या तक करने पर उतारू लगती है।’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में वोटिंग मशीन के माध्यम से चुनावी धांधली व गोवा एवं मणिपुर राज्यों में चुनाव हारने के बावजूद धनबल के सहारे सत्ता हथियाने की भाजपा की नीति इस बात का पक्का प्रमाण है। मायावती ने कहा कि भाजपा के शासन में समाज का बहुत बडा तबका जो दलित, आदिवासी एवं अनय पिछडे वर्ग से ताल्लुक रखता है, हमेशा की तरह उपेक्षित और तिरस्कृत है। उन्हें उनके संवैधानिक हक से वंचित रखा जा रहा है।
 
उन्हें शिक्षा व रोजगार के सही अवसर नहीं मिल रहे हैं। इन वर्गों के करोडों लोग दयनीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं जबकि भाजपा सरकार केवल बनावटी और दिखावटी तौर पर सांकेतिक स्तर पर काम करके देश की आम जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की पूंजीवादी नीतियों और कार्यकलापों से देश की गरीब, कमजोर और उपेक्षित जनता काफी दुखी है परंतु भाजपा को इस बात का अहंकार है कि इन सब गलत नीतियों और कार्यकलापों के बावजूद वह चुनावों में लगातार जीतती ही जा रही है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की चुनावी जीत अंतत: पानी के बुलबुले की तरह साबित होगी क्योंकि कुल मिलाकर इस पार्टी की नीति, कार्यक्रम, चाल, चरित्र और चेहरा गरीब, मजदूर, किसान, दलित एवं अन्य पिछडा वर्ग विरोधी तथा धन्नासेठों की घोर समर्थक है।
उन्होंने कहा कि अपने इस रूप को छिपाने के लिए ही भाजपा अनावश्यक तौर पर धार्मिक कट्टरवाद, संकीर्ण राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा आदि के भावुक मुद्दों का सहारा लेकर चुनावी राजनीति करती रहती है जिससे ना तो लोगों का पेट भरने वाला है, ना ही इससे देश की गरीबी, भुखमरी, किसान आत्महत्या और बेरोजगारी की विकट राष्ट्रीय समस्या समाप्त होने वाली है।

महिला अपराधों को लेकर चिंतित पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला

Image result for पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला
TOC NEWS // 30 APRIL 2017
छेड़छाड़ के मामले में हो सख्त कार्रवाई, दो माह में करूंगा समीक्षा 

विनय जी डेविड 

भोपाल। महिला अपराध को लेकर प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है , आए दिन छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। महिला अपराधों को लेकर पुलिस की कार्रवाई से मुखिया भी संतुष्ट नहीं हैं। कई मामलों में पुलिस की लापरवाही से पीड़िताओं द्वारा गंभीर कदम तक उठा लिए जाते हैं। ऐसे मामले पुलिस के मुखिया यानी की पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला के सामने आने के बाद उन्होंने महिला अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। साथ ही हर दो माह के अंतराल में सभी जिलों की महिला अपराधों को लेकर समीक्षा किए जाने की बात भी कही है।  

बताया जा रहा हैं कि पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला ने छेड़छाड़ को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सबसे ज्यादा कमियां निकाली हैं। उनका मानना है कि पूरे प्रदेश में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का काम सही तरीके से नहीं हो रहा हैं। इस तरह के मामलों में न तो विवेचना ठीक ढंग से हो रही है और न ही घटनाओं को गंभीरता से लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जिसे लेकर डीजीपी ने जिलों के एसपी को निकली गई खामियों को भेजते हुए इसे दूर करने के निर्देश दिए हैं। इन दिशा-निर्देशों का कितना पालन किया गया इसकी समीक्षा डीजीपी द्वारा दो माह बाद की जाएगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई मर्तबा महिला अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारियों को चेता चुके हैं। हालही में पुलिस अकादमी भोपाल में हुए दीक्षांत समारोह में भी मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटना पर फोकस करते हुए इसे रोकने तथा कार्रवाई करने के लिए कहा था।  
  
वर्ष 2016 में 55 हजार से अधिक मामले 
प्रदेश में महिला अपराध की स्थिति क्या है इस बात को यह आंकड़े ही बयां करते हैं। वर्ष 2016 में पूरे प्रदेश में 55 हजार से अधिक मामले महिला अपराध के हुए हैं। जिसमे सबसे ज्यादा छेड़छाड़ के थे, सबसे खास बात यह है कि राजधानी भोपाल इस मामले में सबसे आगे रही हैं। सूत्रों का कहना है कि यह अपराधों का आंकड़ा तो और बढ़ सकता था लेकिन कई मामलों में युवतियां डर के चलते शिकायत ही नहीं की हैं। 
 
डीजीपी ने तीन भागों में गिनाई खामियां
पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को महिला अपराधों की खामियां तीन भागों में गिनाई हैं। सबसे पहले उन्होंने वाहन से चलते समय छेड़छाड़ की घटना में वैधानिक कार्रवाई न होना , ऐसे स्थानों पर  सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मी तैनात नहीं होना , चिन्हित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का न होना हैं।
 
इसी तरह दूसरे भाग में बीट प्रभारी को शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्रवाई न होना तथा घटनाओं पर वैधानिक कार्रवाई न होने के अलावा विवेचना में लेटलतीफी करने पर प्रकाश डाला हैं। डीजीपी ने अंतिम अर्थात तीसरे भाग में यह बताने का प्रयास किया है कि अपराध कायम होने के बाद जांच अधिकारी विवेचना के साथ प्रकरणों की समीक्षा नहीं करते , कोर्ट से जारी समन और वारंट को प्राथमिकता से तामील नहीं कराया जाना तथा अपराधियों की जमानत का विरोध नहीं होना आदि खामियां गिनाई हैं। जिसे दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

इनका कहना है...
महिला अपराधों को लेकर समय -समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती हैं।  पुलिस मुख्यालय द्वारा जो दिशा - निर्देश प्राप्त होंगे उस पर तत्काल अमल किया जाएगा। 
राकेश जैन , एसपी बैतूल 
 
महिला अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश शुरू से ही दिए गए हैं , अगर कोई कमी है तो इसे पुलिस मुख्यालय के निर्देश मिलने के बाद दूर किया जाएंगा।
ललित शाक्यवार , एसपी छतरपुर  
 

सीएम शिवराज के गांव के स्कूल में भी घपला!

TOC NEWS // 30 APRIL 2017

मध्य प्रदेश में अब तक ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन यह मामला उलट है. यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में निर्माणाधीन हाईस्कूल भवन का है.  

सीहोर में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अवधेश प्रताप सिंह राठौर ने भोपाल के लोकायुक्त पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. इसमें संभागीय परियोजना इंजीनियर संजय पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए टेंडर की रकम से 40-50 लाख रुपए अधिक खर्च करने का आरोप लगाया है.  ठेकेदार अवधेश सीहोर के ग्वालटोली निवासी हैं.
उन्होंने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत में पाठक पर जान बूझकर निर्माण कार्यों में आर्थिक अनियमितताएं करवाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखित और प्रमाणित साक्ष्यों के साथ काम को गंभीर आर्थिक अपराध बताया है.  
शिकायत में कहा गया है कि स्कूल भवन निर्माण के समय प्लिंथ लेवल पर कॉटन वाल दो मीटर से लेकर 2.30 मीटर उंचाई तक माप पुस्तिका में दर्शाई गई है जबकि निर्माण स्थल पर आगे की ओर 0.60 मीटर से अधिक नहीं है. उसी तरह पीछे की ओर 1.20 मीटर से अधिक ऊंचाई नहीं है, 
जबकि माप पुस्तिका में पीछे की ऊंचाई 2.30 मीटर दर्ज की गई है. यहां तक के काम में लगभग 16 लाख रुपए का काम दिखाया गया है. इसमें लोहा एवं गिट्टी का कार्य शामिल नहीं है. आरोप है कि प्लिंथ लेवल में 10 लाख रुपए तक की अनियमितता की गई है. इसी तरह से पूरे निर्माण में हुई गड़बड़ी और गलत ब्यौरे का उल्लेख किया गया है.

Saturday, April 29, 2017

रेप करने वाले के साथ ही पीड़िता ने की शादी, देखिये क्या क्या हुआ

Image result for रेप करने वाले के साथ ही पीड़िता ने की शादी
TOC NEWS // 
29 APRIL 2017

पंचायत ने रेप करने वाले से करवार्इ शादी, पुलिस को पता तक नहीं

मुरादाबाद। जनपद के ठाकुद्वारा थाना क्षेत्र कुआखेड़ा गांव में पंचायत ने रेप पीड़िता के साथ न्याय करते हुए रेपिस्ट सीआरपीएफ के क्लर्क के साथ शादी करा दी। हालांकि रेपिस्ट ने भी जेल जाने के डर से तुरंत पीड़िता से शादी करने के लिए हां कर दी। आरोपी क्लर्क के विरुद्ध पीड़िता ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमें पर कार्रवाई करने की और जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कह रही हैं, वही इस पूरी शादी से पुलिस अंजान है।
इस पूरे मामले से अब पुलिस बचती नजर आयी, और कहा कि शादी वाली बात संज्ञान में ही नहीं है। जबकि 10 अप्रैल को कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ का क्लर्क पिछले कई दिनों से यौन शोषण करता आ रहा था।
आरोपी गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर जब पढ़ता था, तभी से पीड़िता के घर उसका लगातार आना जाना लगा रहता था। इसी बीच उसने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए, डेढ़ वर्ष पूर्व युवक की सीआरपीएफ में क्लर्क पद पर नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद भी लगातार पीड़िता को शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा लेकिन पिछले कुछ महीनों से युवक ने पीड़िता से दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाब बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने यह पूरी बात जब अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने ठाकुरद्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की तरफ से पीड़िता को जब न्याय नहीं मिला तो बात पंचायत में पहुंची, गांव में पंचायत बुलाकर पंचायत ने आरोपी क्लार्क से पीड़िता से शादी करने के लिए कहा। 
आरोपी क्लर्क ने भी जेल जाने से बचने के लिए तुरंत शादी के लिए हां कर दी। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव से जब इस मुकदमें के बारे में पूछा कि क्या कार्रवाई की गयी तो उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जब सीओ साहब को यह बताया कि इन दोनों ने शादी कर ली तो इस बात को संज्ञान में ना होने की बात कही। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news