Pages

click new

Thursday, June 30, 2011

देखिए रचना जी की आख़िरी पोस्ट

रचना जी ! आप कह रही हैं कि आप जा रही हैं तो आप शायद रूकेंगी नहीं।
आप कह रही हैं कि जो आप करने आई थीं वह काम हो गया है।
आप क्या करने आई थीं ?
जाने से पहले यह ज़रूर बता दीजिए और जब आप बताएंगी तो आपको ख़ुद पता चल जाएगा कि वह काम पूरी ज़िंदगी चाहता है। पांच साल कम हैं किसी भी सकारात्मक परिवर्तन के लिए।
बहरहाल हम आपसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आप हमारे दरम्यान बनी रहें।
आपका चले जाना हमारे लिए एक बुरी ख़बर है।
आप जहां भी रहेंगी, कुछ लोगों को सदा याद आती ही रहेंगी।
उपरोक्त स्टेटमैन हमारा है जो कि हमने रचना जी की पोस्ट पर दिया है।
वह कह रही हैं कि ये नारी ब्लॉग पर मेरी अंतिम पोस्ट है
आप भी देखिए रचना जी की आख़िरी पोस्ट।

Wednesday, June 29, 2011

१० स्थानों से ६५ लाख की रेत जब्त

सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर। खनिज माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर द्वारा गठित की गयी जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स ने मंगलवार को एसडीएम मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गोटेगांव क्षेत्र में १० स्थानों पर ९ हजार घन मीटर अवैध रेत जब्त की, जिसकी कीमत ६५ लाख रूपये बतायी जा रही है। यह कार्यवाही गिरते पानी में सांकल घाट, बढ़ैयाखेड़ा, नौनी, मालीवाड़ा, परमट, ङाांसीघाट, जमुनिया, रिमङाा, परसवाड़ा, सेहराबड़ा आदि स्थानों पर की गयी। टॉस्कफोर्स के साथ वज्र वाहन, पुलिस एवं एसएफ के जवान भी थे। रेत माफियाओं ने टॉस्कफोर्स को रोकने का बहुत प्रयास किया जिसके कारण मालीवाड़ा में कार्यवाही करने पहुंचे दल को दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जमुनिया में भी रेत माफिया कार्यवाही रोकने सक्रिय रहे। रेत माफिया द्वारा सडक़ जेसीबी मशीन के द्वारा गहरी खोद दी गयी थी। वहीं दो स्थानों पर पुलियों में डम्फर व ट्रेक्टर से रास्ता रोकने का प्रयास भी किया गया। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि रात्रि ८ बजे तक टॉस्कफोर्स की यह कार्यवाही जारी रही। इस कार्यवाही में तहसीलदार अरविंद सिंह, खनिज अधिकारी अरविंद बाजपेयी, नायब तहसीलदार श्री कहार, अजेय शुक्ला, एसडीओपी एमएस गिल, टीआई गोटेगांव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

अपहृत पुत्री को नहीं ढूंढ रही पुलिस


सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर गाडरवारा थाना क्षेत्र के ग्राम बोहानी निवासी मूलचंद पिता रामचरण मेहरा ने सिहोरा पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा करते हुए पुलिस अधीक्षक से की गयी शिकायत में बताया कि बोहानी निवासी भूरा पिता रतन जाूव २६ वर्ष उसकी १४ वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण करके कही ले गया है जिसकी रिपोर्ट विगत २ मई को पुलिस चौकी सिहोरा में की गयी थी। पुलिस ने आरोपी भूरा सहित उसके भाई प्रताप व पिता रतन के विरूद्ध धारा ३६३, ३६६ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था, किंतु पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में अब तक सफल नहीं हो पायी। पिता मूलचंद के अनुसार उक्त घटना की जानकारी ग्राम के मनोहर चौधरी व एक अन्य व्यक्ति को भी थी जिन्हें पुलिस ने कुछ देर हवालत में बंद रखने के बाद छोड़ दिया था। यह अपहरण योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिसका सबूत यह है कि घटना के दो दिन पूर्व बोहानी स्थित महाकौशल बैंक से अनावेदकों द्वारा अपने खाते से ३० हजार रूपये निकाले गये है। पिता को आशंका है कि कहीं उसकी पुत्री को जान से न मार दिया गया हो। इसलिए सभी संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ करें, और उनकी मासूम पुत्री को बरामद करें।