शहडोल । पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार में अजाक थाना के उप पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि पुलिस की जनता का सेवक बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए तथा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशीलता सेमिनार का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार में जिले के पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक शामिल रहे। उप पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में वर्दी के गंदे होने की चिंता किए बिना घायल को अस्पताल भेजने में मदद करना चाहिए ताकि उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। मानवीय संवदेना से मदद करने पर ईश्वर कही न कहीं रिटर्न करता है। ऐसी मानसिकता का प्रभाव समाज में भी पड़ता है। श्री बघेल ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सेवा के रूप में समाज को उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हम जो अपनों के प्रति संवदेना रखते है वहीं संवेदना दूसरों के प्रति भी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता से तनाव भी खत्म होता है।
Pages
▼
click new
▼
Wednesday, July 6, 2011
पुलिस जनता की सेवक बनें: बघेल
प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
No comments:
Post a Comment