मुख्यमंत्री को भेजी चेतावनी चुनाव जीतना है तो कलैक्टर को हटाओं
Present by : toc news internet channal
बैतूल// रामकिशोर पंवार
ताप्तीचंल में बसे आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में इन दिनो बैतूल कलैक्टर एवं भाजपा के छुटभैया नेताओं से लेकर जनप्रतिनिधि के बीच जबरदस्त नूराकुश्ती चल रही है। अपनी उपेक्षा का रोना दर्जनो बार रोने के बाद अब भाजपा के आम कार्यकत्र्ताओं की भावना के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधी - सीधी चेतावनी दे दी गई है कि यदि विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतना है तो बैतूल कलैक्टर को हटाओं वरणा बैतूल जिले से भाजपा को एक भी सीट मिलना दुभर हो जाएगा। इधर कांग्रेस को जैसे ही कलैक्टर और भाजपाईयों के बीच की नूरा कुश्ती का पता चला वह कलैक्टर की तरीफे के पूल बांधने में लगी है। अब गांव - गांव कांग्रेसी बैतूल कलैक्टर की इमानदारी के किस्से कहानियां सुनाने में जुट गए है। जानकार सूत्रो ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के चहेते बैतूल जिला कलैक्टर बी. चन्द्रशेखर मूलत: गोंदिया जिला मुख्यालय के है जहां पर वे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की ससुराल के करीबी लोगो में शामिल है। मराठी भाषी बैतूल कलैक्टर की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सीधी टयूनिंग होने की वजह से वे जिले की हर छोटी - बड़ी घटनाओं एवं गतिविधियों की पल - पल की जानकारी सीएम हाऊस तक पहुंचाते रहते है। बैतूल जिले के नेताओं का राजनैतिक कद सीएम हाऊस में बौना हो जाने के बाद बैतूल जिले में कलैक्टर दरबार में घंटो तक खड़े रहने को विवश जनप्रतिनिधियों ने अब कलैक्टर परिसर से ही तौबा करने में ही अपनी भलाई समझ रखी है। जिले में अपने घटते राजनैतिक वजूद की लड़ाई में जिले के भाजपाई और जनप्रतिनिधि बैतूल कलैक्टर की दादागिरी और एकला चलो की रणनीति के तहत की जाने वाली कार्यप्रणाली की शिकवा शिकायते भोपाल से लेकर दिल्ली तक की है। अब संघ मुख्यालय तक भी कलैक्टर की शिकवा - शिकायतो के बाद वहां से बैतूल कलैक्टर को आपला मानुष की क्लीन चीट मिलने से क्षुब्ध भाजपाईयों ने जिले में कृषि उपज मंडी से लेकर आने सभी चुनावों में पार्टी की हार के लिए कलैक्टर के सिर पर ठीकरा फोडऩे का मन बना रखा है। इधर भाजपाईयों को पूरा यकीन हो गया है कि करो या मरो के इस पैतरे पर प्रदेश की सरकार पार्टी हित को महत्व देगी। बैतूल कलैक्टर की जिले से रवानगी का इंतजार कर रहे है भाजपाईयों ने अब हर छोटी - बड़ी घटनाओं को कलैक्टर से जोड़ कर देखने का मन बना रखा है। इधर कांग्रेस का कहना है कि बैतूल कलैक्टर इमानदार है। |
No comments:
Post a Comment