Pages

click new

Wednesday, March 6, 2013

प्रेस क्लब ने निभाया अपना धर्म


नीलम तिवारी को भेंट की अनुग्रह राशि
toc news internet channal
   

छतरपुर। छतरपुर जिले की पत्रकारिता को अपनी उत्कृष्ट लेखन क्षमता से नये आयाम देने वाले दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी की पुत्री को प्रेस क्लब सदस्यों ने 51 हजार रुपये राशि की अनुग्रह राशि भेंट की। प्रेस क्लब ने इस दौरान परिवार के लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब सदस्यों के साथ, अध्यक्ष डॉ. अजय दोसाज मंगलवार की शाम 4 बजे दिवंगत पत्रकार श्री ओमप्रकाश तिवारी के कमला कालौनी स्थित निवास पर पहुंचे। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने श्री तिवारी की पुत्री नीलम को 51 हजार रुपये राशि की एफडी भेंट की। अनुग्रह राशि स्वीकार करते समय नीलम की आंखों से आंसू छलक पड़े। उपस्थित पत्रकारों ने नीलम को सांत्वना देते हुये हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री दोसाज ने आश्वस्त किया कि वे सदैव तिवारी परिवार के सदस्यों की मदद करते रहेंगे।
सनद रहे कि पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी का कैंसर की बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया था। श्री तिवारी की अल्पायु में निधन के बाद छतरपुर जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी थी। उनके निधन पर पूर्व में कृष्ण क्रान्ति कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की गयी थी। शोकसभा में पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी की पुत्री को अनुग्रह राशि भेंट करने का संकल्प पत्रकारों ने लिया था। शोकसभा में ही राशि एकत्रित कर उसकी एफडी तैयार करवाई गई। तत्पश्चात मंगलवार को प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्री तिवारी के निवास पर जाकर 51 हजार रुपये राशि की एफडी प्रदान की। प्रेस क्लब छतरपुर के इस अनुग्रह पर दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के अनुज अरविंद ने प्रेस क्लब का आभार ज्ञापित किया। अनुग्रह राशि भेंट करने के दौरान पत्रकार धीरज चतुर्वेदी, रवि गुप्ता, रबीन्द्र सौनकिया, सुशील दुबे, आशुतोष द्विवेदी, नीरज चौबे, अजय यादव, प्रवीण द्विवेदी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

पत्रकारों ने दी थी मदद

दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के दुखद निधन पर उनकी पुत्री को अनुग्रह राशि सौंपने का संकल्प पत्रकारों ने लिया था, पत्रकार सुशील दुबे 6000, श्याम किशोर अग्रवाल 5500 रुपये, धीरज चतुर्वेदी 5000, राकेश रिछारिया 500, दुर्गेश खरे 5000, विनोद अग्रवाल 5000, हरि अग्रवाल 2100, सुरेन्द्र अग्रवाल 1100, पप्पू गुप्ता 1100, राजेश चौरसिया 1100, रबीन्द्र व्यास 1100, केशव शर्मा 1100, संतोष गंगेले 1100, लखनलाल चौरसिया 1100, लखन असाटी 1000, लोकेश चौरसिया 1000, नरेन्द्र सिंह परमार 1000, लखन असाटी 1000, शीलबंत पचौरी 1000, मनीष खरया 500, मनोज सोनी 500, सादाब हमीद सोनू 500, दिनेश पिपरसानियां 500, ने राशि देकर सहयोग दिया। सहयोग देने वालों में वरिष्ठ राजनैतिज्ञ हरिप्रकाश खरे दद्दे 1000, डॉ. काका 1000 भी शामिल रहे। शेष राशि प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गयी।

पत्रकारिता को दिये थे नये आयाम

पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी ने अपनी लेखनी से छतरपुर जिले की पत्रकारिता में नये आयाम स्थापित किये थे। श्री तिवारी ने पत्रकारिता की शुरूआत छतरपुर से ही प्रकाशित शुभ भारत समाचार पत्र से की थी और निधन के पूर्व वे राष्ट्रीय समाचार चैनल एनडी टीवी का छतरपुर से प्रतिनिधित्व करते रहे। श्री तिवारी का निधन छतरपुर की पत्रकारिता के लिये अपूर्णनीय क्षति थी।

No comments:

Post a Comment