Pages

click new

Sunday, June 30, 2013

जल-नल योजना की वसूली का सारा पैसा डकार रहा सचिव


मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर को चल रही लूट की शिकायत

रिपोर्टर// विवेक उरमलिया (बडखेरा खजूरी// टाइम्स ऑफ क्राइम) 
   रिपोर्टर से संपर्क:- 9926613185
toc news internet channal

बडखेरा खजूरी. ग्राम बडखेरा में विगत कई वर्षो से ग्राम में जल-नल योजना सुचारू रूप से चल रही थी जिससे ग्रामवासियों को पानी की किल्लत कभी नहीं होती थी। हर बैठे सब को पानी  मिल रहा था। पर बडख़ेरा ग्राम के सचिव ने जल-नल योजना हर घर से मिलने वाले मासिक राशि को अपने घर खर्च  एवं खुद के उपयेाग में लाई गई जिसके कारण जल-नल योजना, मशीन, कनेक्शन, बिजली वालों ने कांट दिया है। और मशीन बंद हो चुकी हैं। गा्रमीणों को कहना है कि हम लोगों ने बराबर हर माह पानी का बिल चुकाया है फिर भी हमारे घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके लिए उन्होने जब सचिव ने बात करना चाही तो सचिव ने सरे आम दम देकर कहां कि मुझे आपकी समस्या से कुछ लेना-देना नही है पानी  आपके घर पहुंचे या न पहुंचे जब गांव के जनप्रतिनिधि  और सरकारी सचिव जिस तरीके का भ्रष्टाचार करेगे तो ग्रामीण कहां जाऐगे।  तथा ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है इस विषय में जांच कि जाए और जल्द से जल्द, जल-नल येाजना के तहत् घर-घर पहुंचने वाला पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाएं अगर ऐसा नहीं होता तो ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के खिलाफ  विशाल आंदोलन होगा ।

शराब पीकर शराबी करते है महिलाओं से अभ्रदता

toc news internet channal

ग्राम बडख़ेरा एवं खजुरी में बिक रही अवैध शराब

रिपोर्टर// विवेक उरमलिया (बडखेरा खजूरी// टाइम्स ऑफ क्राइम) 
   रिपोर्टर से संपर्क:- 9926613185
ग्राम बडख़ेरा खजुरी में विगत कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जिससे से ग्रामीण क्षेत्रा में बड़ा गंदा माहौल है।  इसमें हर वर्ग का व्यक्ति नशे की आदत डाल रहा है। एवं परिवार और समाज में शर्मिन्दगी महसूस करनी पड़ रही है। अभी कुछ दिन पहले एक शराबी ने  एक महिला को गाली-गलौज कर मारने की कोशिश की ।  इस घटना से दुखत: होकर गांव की सभी महिलाओं ने इकत्र होकर शराब की दुकाने बंद करवाने के लिए प्रशासन से मांग की है।  और टाईम्स ऑफ  क्राईम के माध्यम से  गांव के प्रतिष्ठित व्यक्त्यिों ने भी इस बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने की मंाग की है।