Pages

click new

शक, मिड-डे मील का कीटनाशक भी गुजरात से आया

toc news internet channel

विधानसभा से आज बीजेपी और आरजेडी ने मिड-डे मील के मुद्दे पर वॉकआउट किया। हंगामे के बीच विधानसभा में जेडीयू विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि बोधगया ब्लास्ट और मिड-डे मील दोनों ही घटनाएं सामान्य नहीं हैं। दोनों की जांच गहराई से होनी चाहिए। ये राजनीतिक घटनाक्रम है, बिहार को अस्थिर करने के लिए ये विपक्ष की साजिश है। मंजीत सिंह ने कहा कि गया बम धमाकों में जो टाइमर इस्तेमाल हुआ है वो गुजरात में बना था। इस बात की जांच करनी पड़ेगी कि कहीं कीटनाशक भी गुजरात से तो नहीं आया था।

जेडीयू विधायक के इस बयान के बाद बिहार बीजेपी के नेता आगबबूला हो गए। बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि जेडीयू नेताओं को मोदी फोबिया हो गया है। नीतीश कुमार एंड कंपनी पर मोदी का भूत सवार हो गया है। गिरिराज सिंह के बाद जेडीयू विधायक को जवाब देने के लिए बीजेपी नेता जनार्दन सिंह समाने आए और बिहार सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि गुजरात में मिड-डे मील से आजतक एक बच्चे की मौत नहीं हुई, जबकि बिहार में 23 बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही से हुई है। बिहार सरकार ने जिंदा बच्चों को बचाने में लापरवाही की। बच्चों को छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सही से इलाज नहीं हो पाया।

यूपीए की हरी झंडी के बाद तेलंगाना का गठन तय

toc news internet channel

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है। 57 वर्षों से चल रहा संघर्ष आखिरकार अपने मुकाम पर पहुंच गया, जब संप्रग की बैठक में तेलंगाना को अलग राज्‍य के रूप में हरि झंडी मिल गई।  तेलंगाना समर्थकों के लिए आज शाम तक अच्छी खबर आ सकती है। सरकार ने अपने सहयोगी दलों से राय मश्वरे के लिए शाम चार बजे यूपीए की कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सभी दल एकमत दिखे। साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति भी तेलंगाना पर आखिरी फैसला लेने वाली है। इस समिति की बैठक शाम 5.30 बजे होगी। माना जा रहा है कि अब सरकार और कांग्रेस पार्टी अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर अपना फैसले का ऐलान कर सकते हैं।