Pages

click new

Tuesday, December 31, 2013

केजरीवाल का वादा पूरा, बिजली के दरों में 50 फीसदी कटौती

toc news internet channel


अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दूसरा वादा पूरा कर दिया है. दिल्ली सरकार ने बिजली दरों में भारी कटौती का ऐलान किया है. दिल्ली में बिजली दरों में 50 फीसदी की कटौती की गई है. इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया.


बिजली दरों में कटौती दो स्लैब में लागू होंगे. इसका फायदा 0-200 और 201-400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों को मिलेगा. दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर मिलने वाली सब्सिडी को 50 फीसदी कर दिया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके नतीजे तो तीन महीने बाद आएंगे. तब तक हमारी कैबिनेट ने फैसला किया है कि 0-200 और 201-400 यूनिट खर्च करने वाले घरों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से दिल्ली के 28 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा. कागजी तौर पर देखें तो इससे करीब 200 करोड़ का खर्च आएगा. पर सरकार को सिर्फ 61 करोड़ रुपये ही देने पड़ेंगे. नई दरें 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी. इसके अलावा यह 31 मार्च 2014 तक लागू रहेगी. आगे का फैसला बिजली वितरण कंपनियों की ऑडिट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.'

पीएमटी फर्जीवाड़ा, मामाजी छुट्टी पर, उमा भारती इस मसले पर कोमा में....

toc news internet channel


ind117830-12-2013-07-10-20N

मामाजी को खून से लिखा खत


इंदोर- पी एम टी फर्जीवाड़े से प्रभावित छात्रों ने जिसमे मामाजी की भांजी पूनम शर्मा भी शामिल हैं ने मामा शिवराज को खून भरी पाती लिखी है,एम वाय अस्पताल के icu मे जबरन भर्ती इन युवाओं ने यह कदम भाजपा सत्ता का ध्यान सीबीआई जांच की तरफ दिलाने हेतु उठाया है ,
युवाओं के इस कदम को उचित तो नहीं ठहराया जा सकता कि वे अपने खून से खत लिखें लेकिन यह कदम प्रशासन और सत्ता के इस ओर आंख मूंदे रहने कि वजह से उठाया प्रतीत होता है .

उमा भारती चुप हैं,मामा जी छुट्टी पर हैं 

कद्दावर नेता और फायर ब्रांड कहलाने वाली उमा श्री भारती भी इस मुद्दे को सीबीआई के लिये जांच का कह कर कोमा मे चली गयी लगती हैं,उमा कि ये भभकियाँ यही दर्शाती हैं कि ये नेता मात्र अपने स्वार्थ के लिये ऐसे मुद्दे उठाते हैं और मकसद पूरा होने पर कन्नी काट लेते हैं,जब साध्वी का नाम आया तो वे तिलमिला गयीं फोन भोपाल से दिल्ली तक घनघनाने लगे ,DGP को साध्वी के घर जाना पड़ा सफाई देने और उनकी शर्तों के अनुसार लिखित जवाब देना पड़ा,लेकिन अब क्या जब ये बच्चे अपने हक़ के लिये लड़ रहे हैं तब ये VIP कहाँ चली गयीं ,ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि ये नेता जिन्हे पलक पाँवड़े बिछा कर गद्दी पर बैठाया इनकी असलियत क्या है युवा ढूंढ रहे हैं और साध्वी नदारद हैं.

इन बच्चों कि मांग है,खाली हुई सीट आवंटित कि जाय 

ये युवा मांग कर रहे हैं कि खाली हुई सीटों को योग्यता अनुसार भरा जाये,फर्जी तरीके से जो सीटें भरी गयी थीं वे अब खाली हुई हैं उन्हे योग्यता अनुसार भरा जाये,जिनके हक़ मारे गये थे उन्हे वह हक़ दिया जाये,लेकिन सत्ता और प्रशासन छुट्टी पर है और युवा अस्पताल में.


SABHAR - Dharm Path