Pages

click new

Monday, February 24, 2014

समयपाल / स्थल सहायकों ने लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जयंत मलैया को ज्ञापन सौंपा

समयपाल / स्थल सहायकों ने लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जयंत मलैया को ज्ञापन सौंपा
toc news internet channel

 भोपाल, विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर आज सुबह 12 बजे समयपाल महासंघ ने एकत्रित होकर वित्त एवं सांख्यिकी एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया के निजी बंगले में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

संभागीय अध्यक्ष बी.एस.परतेती ने मंत्री महोदय श्री जयंत मलैया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्यभारित कर्मचारी समयपाल और स्थल सहायकों की लम्बित मांगों को निराकण हेतु दिये गये पूर्व में आश्वासन और घोषणाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न मांगे रखी। 

मांगों में अग्रवाल समिति की अनुशंसाएं पूर्णत: लागू की जावे, कार्यभारित कर्मचारी वाहन चालक, हेंडपम्प, मैकेनिकों की भांति समयपाल और स्थल सहायकों को भी क्रमोन्नति समयमान वेतन मांग का लाभ दिया जाने सहित नियमित स्थापना कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं दी जावें। वहीं तकनीकी कर्मचारी घोषित कियेजानेकी बात कहीं। ज्ञात हो कि विगत वर्षों से समयपाल और स्थल सहायकों को देय साईकिल अलाउंस जो बारह रूपये प्रतिमाह दिया जाता है को बढ़ती मंहगाई के अनुरूप एक हजार रूपये प्रतिमाह करने की मांगें प्रमुख रही। 

ज्ञापन पत्र देते हुए प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्री जयंत मलैया को सभी मांगों की एक-एक कर जानकारी दी जिस पर मंत्री ने शीघ्र ही केबिनेट में लेकर लंबित मांगों पर चर्चा करने की बात कहीं। प्रदेश से ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में संभागीय अध्यक्ष बी.एस.परतेती, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर नरसिंहपुर, शिव प्रसाद पटेल मण्डला, विपिन देशमुख बालाघाट, बी.एल.चीचाम, छिंदवाड़ा, पी.सी.तिवारी कटनी, महामंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जबलपुर, सचिव आर.डी. अर्जुनवार सिवनी,सहसचिव दीपक पाल नरसिंहपुर, कोषाध्यक्ष पी.एस.मसराम सिवनी, संगठनमंत्री संतोष सदाफल सिवनी, आर.एस.अवस्थी नरसिंहपुर, मोहन झारिया मण्डला, प्र्रचार मंत्री एम.सी.बघेल मण्डला, प्रदीप यादव जबलपुर, मिनेंद्र कटारे  बालाघाट, अनिल बंजारी छिंदवाड़ा, प्रदीप उईके सिवनी, सहित सागर से देव कुमार तिवारी, संजय कोरी, दमोह से राजेन्द्र दुबे, पन्ना से के.एल.गुप्ता, बैतुल से नामदेव पाटील, छिंदवाड़ा संजय मरकर, विदिशा से जे.एस. राजपूत, नरसिंहपुुर से बी.पी.पाली, विजेन्द्र पटेल, के.एल मेहरा, आर.एस.राजपूत, गिरवर पटेल शामिल थे। 



Sunday, February 23, 2014

दबंगों ने चलाई जेसीबी मशीन

toc news internet channel

प्रतिनिधि // अमरदीप श्रीवास्तव (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 98931 63344

शहडोल। शहर में रविवार को कुछ दंबगों ने जबरन एक व्यापारी का जमीन में जेसीबी मशीन दिन दहाड़े चलाने का करानामा कर डाला। मामला कोतवाली तक पहुंचा पुलिस मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास विफ ल हो पाया। बुढ़ार रोड़ निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन पिता पिता स्व. केशर चंद्र जैन ने अपनी व्यथा में बताया कि उन्होने वर्ष 2007 में वार्ड क्रमांक 21 ईरानी बाड़ा रोड पर 97 बाई 50 फिट जमीन सुनील बोहरा से खरीदा था। इस जमीन के ठीक बगल में वीरेन्द्र पाल, विनय पाल की जमीन लगी है। इस जमीन को समतीकरण करने के बहाने उक्त दबंगों ने पहले सुरेन्द्र कुमार जैन की पत्नी शोभा जैन व बहू सुरभि जैन के साथ गाली गलौज किया और काटकर फेंक देने की धमकी भी दी। जैन परिवार आनन फ ानन में रिपोर्ट दर्ज करवाने कोतवाली पहुंच गया। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची जिसमें महेश यादव सत्यनारायण पाण्डेय, अरविन्द पयासी के अलावा अन्य लोग शामिल थे। उन्होनें जमीन के कागजात दोनों पक्षों से मांगे और तत्काल समतीकरण का काम बंद करवा दिया।

छुट्टी के दिन दिखाई दबंगई

मामला चाहे कनाड़ी कला का हो या फिर जिला चिकित्सालय के सामने का भू माफिया अवकाश के दिन को भी कुछ इसी प्रकार की दबंगों ने हरकत कर डाली। यह तो गनीमत थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई अन्यथा किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।