Pages

click new

Tuesday, June 2, 2015

जबलपुर महापौर ने मुख्यमंत्री से 15 सौ 46 करोड़ रुपए मांगे

Toc News @ jabalpur

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर आए तो महापौर और भाजपा पार्षदों ने स्वागत के लिए नगर निगम बुला लिया और वहां 1500 करोड़ रुपए की मांग कर दी। मुख्यमंत्री ने भी एक माह के भीतर जबलपुर का रोड मैप बनवाकर बैठक करने का आश्वासन दे दिया।

महापौर बंगले में सोमवार को महापौर स्वाति गोडबोले सहित सभी एमआईसी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विकास के लिए उनसे सहयोग मांगा और करीब एक दर्जन कामों का ज्ञापन सौंप दिया। इन कामों के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री से 15 सौ 46 करोड़ रुपए मांगे ताकि काम कराए जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि एक माह में जबलपुर के विकास का पॉवर प्रजेन्टेशन बनाकर एक रोड मैप तैयार करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक माह के बाद रोड मैप के साथ मिलेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि शहर को साफ-सुंदर बनाया जाए इसमें जनता के बीच जाकर उन्हें जोड़ा जाए।

इस दौरान प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन, कुसुम मेहदेले, शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, विधायक अंचल सोनकर, प्रतिभा सिंह, नंदिनी मरावी, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, मनप्रीत सिंह, रेखाा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला और आभार नवीन रिछारिया ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment