Pages

click new

Wednesday, June 3, 2015

जनता की समस्या दूर करने में देरी के दोषी 6 शासकीय सेवक निलंबित


मुख्य सचिव श्री डिसा ने 12 प्रकरण में करवाया समाधान 
Toc News @Bhopal

भोपाल, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने नागरिकों की समस्याओं के समाधा'न में विलंब करने वाले छह शासकीय सेवक को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीधी जिले की श्रीमती निर्मला साकेत के पति श्री गंगा प्रसाद साकेत की वर्ष 2013 में असामयिक मृत्यु हो गई थी तब से आवेदिका को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में मंजूर बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली थी। समाधान ऑनलाइन में मामला पहुँचने के बाद आवेदिका को राशि प्राप्त हो सकी। विलंब के कारण की जाँच करने पर पाया गया कि इसके दोषी दो शासकीय सेवक हैं। कलेक्टर सीधी द्वारा दोषी शासकीय सेवक के निलंबन की कार्यवाही की गई।

इसी तरह टीकमगढ़ जिले के श्री गोवर्धन यादव ने बड़े भाई श्री बंदू यादव की सिंचाई के दौरान करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु पर कृषक कल्याण योजना में सहायता राशि न मिलने से अवगत करवाया। मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रकरण में आवेदक को एक लाख दो हजार की राशि प्रदान करते हुए विलंब के दोषी दो शासकीय सेवक के निलंबन की कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ ने की है।

मुख्य सचिव श्री डिसा के निर्देश पर एक अन्य प्रकरण में आज शहडोल की सुश्री तानिया साहू को छात्रवृत्ति और गणवेश की राशि देर से दिए जाने के दोषी हाई स्कूल प्राचार्य और हायर सेकेंडरी प्राचार्य को आयुक्त लोक शिक्षण ने निलंबित करने के आदेश दिए। समाधान ऑन लाइन में आज छतरपुर जिले के श्री नंदकिशोर शिवहरे के आवेदन पर ग्राम दोनी में पेयजल समस्या के समाधान की कार्यवाही हुई। राजगढ़ की श्रीमती कमला बाई के आवेदन पर प्रसूति सहायता की राशि प्रदान की गई।

मुख्य सचिव ने इस प्रकरण का समाधान करवाते हुए निर्देश दिए कि योजना में कर्मकार मंडल के पंजीकृत सदस्य को लाभ देने के लिए परिवार की परिभाषा में पत्नी के साथ ही पुत्र और बहू को भी शामिल किए जाने संबंधी संशोधन किया जाए। समाधान ऑनलाइन में ग्वालियर जिले के श्री सौरभ सक्सेना, भोपाल के श्री हरशरण सिंह, सिंगरौली जिले के श्री रामचरण साहू, विदिशा के श्री लक्ष्मीनारायण, झाबुआ जिले की श्रीमती लालकुंवर और बुरहानपुर के श्री देवीदास वाघ के प्रकरण में समाधान की कार्यवाही करवाई।

No comments:

Post a Comment