Pages

click new

Tuesday, June 2, 2015

मैगी विवाद : कोर्ट ने अमिताभ, माधुरी, प्रीति के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया

Present by - toc news
मुजफ्फरपुर (बिहार): मुजफ्फरपुर की एक जिला अदालत ने यहां की पुलिस को नेस्ले के दो अधिकारियों और मैगी के विज्ञापन में नजर आ चुके फिल्म सितारे - अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाना को पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और शिकायत की जांच का निर्देश दिया। अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि मामले में जांच के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। अदालत ने वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दायर एक मामले की सुनवाई के दौरान कल यह निर्देश दिया।
याचिका में नेस्ले के प्रबंध निदेशक मोहन गुप्ता, उसके संयुक्त निदेशक सबब आलम और अलग अलग समय पर मैगी के विज्ञापन में नजर आ चुके तीनों फिल्मी सितारे - अमिताभ, माधुरी और प्रीति का नाम शामिल है।
शिकायत में दावा किया गया है कि उन्होंने 30 मई को मुजफ्फरपुर के लेनिन चौक की एक दुकान से मैगी खरीदी थी, जिसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गए। इसी वजह से उन्होंने नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले और इस उत्पाद के ब्रैंड एंबेसडर रहे फिल्म सितारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। लेनिन चौक काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाना के तहत आता है।
मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 270 (नुकसानदेह कृत्य जिससे प्राणघातक बीमारी के संक्रमण का खतरा हो), 273 (हानिकारक भोजन या पेय पदार्थ की बिक्री), 276 (अलग औषधि के तौर पर या तैयार औषधि की बिक्री) तथा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment