Pages

click new

Friday, September 2, 2016

एटीएम मशीन समझ कर चोरी कर ले गए प्रिंटिंग मशीन

एटीएमtoc news 
असम। घटना 1 सितम्बर 2016 की है एटीएम मशीन चोरी की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसी खबर आपने कभी नहीं सुनी होगी। कहते हैं कि चोरी के लिए भी अकल की ज़रूरत होती है। गुवाहाटी से एक मज़ेदार चोरी की खबर आई है। दरअसल यहां चोर आए थे एटीएम मशीन चुराने लेकिन चुरा ले गए पास बुक प्रिंटिंग मशीन। चोर स्टेट बैंक के एटीएम से कम जानकारी होने की वजह से पैसों वाली मशीन की बजाए पास बुक को प्रिंट करने वाली मशीन को उठा ले गए।
बताया जा रहा है कि इस चोरी को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। चारों चोर एक वीआईपी गाड़ी में मशीन को लेकर भाग रहे थे। पुलिस ने चारों को मशीन के साथ भागते हुए पकड़ा। पुलिस इस बात की तफ्तीश भी कर रही है कि इन लोगों के पास वीआईपी गाड़ी कहां से आई। इनके नाम सैफुल रहमान, मैनउल हक, सद्दाम हुसैन और साहब अली हैं।
एटीएम मशीन की चोरी भारत में एक आम समस्या बन गई है। आए दिन कहीं न कहीं से एटीएम मशीन के चोरी होने के खबर मिल ही जाती है। और देश में चोर इतने शातिर हो चुके हैं कि वो पलक झपकते ही पैसों को चुरा लेते हैं। झारखंड से एटीएम मशीन लेकर कुछ चोर फरार हो गए थे।

No comments:

Post a Comment