Pages

click new

Thursday, September 1, 2016

फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज

TOC NEWS 
बिलासपुर ! फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूतन चौक में रहने वाले 45 वर्षीय रजनीश साहू पिता सालक राम ने पांच वर्ष पूर्व आरोपी चंदूराम बंजारे, घनाराम महिलांगे, सुधांशु मिश्रा व एक अन्य ने मिलकर प्रार्थी रजनीश साहू से जमीन का सौदा किया और उससे मोटी रकम वसूल भी कर ली। जमीन के जो कागजात प्रार्थी को दिए गए थे वह पूरी तरह फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। प्रार्थी ने आरोपियों से अपनी रकम वापस मांगी लेकिन रकम वापस नहीं की। उन्होंने उसके बाद प्रार्थी जिला न्यायालय में याचिका दायर की। जहां न्यायालय ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। सरकंडा पुलिस धारा 167, 420 465, 467, 468, 471, 474, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

No comments:

Post a Comment