Pages

click new

Monday, October 10, 2016

AAP विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ FIR


AAP विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ FIR के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS 
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मंत्री एक के बाद एक किसी न किसी आरोप में सलाखों के पीछे जाते जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान के खिलाफ एक रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ लड़ाई-झगड़ा करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की शिकायत पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।  

पुलिस ने कहा है कि यह घटना अपराह्न् लगभग दो बजे उस समय घटी, जब उत्तम नगर इलाके में स्थित के-2 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष एम.बी. जॉर्ज आगामी दशहरा त्योहार के बंदोबस्त को लेकर आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे थे।बालियान पश्चिम दिल्ली में उत्तम नगर के विधायक हैं।  पुलिस ने कहा कि आरडब्ल्यूए की बैठक में आमंत्रित न किए जाने पर नाराज बालियान अपने सहयोगी महेंद्रा फौजी के साथ आए और जॉर्ज के साथ कहासुनी करने लगे, बाद में दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। जॉर्ज ने उसके बाद उत्तम नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। फौजी ने भी एक शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने बालियान को मुहल्ले में एक नाले के उद्घाटन के लिए बुलाया था, जहां जॉर्ज उद्घाटन के मुद्दे पर आप विधायक से लड़ पड़े।

पुलिस ने कहा, “हमने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर लड़ाई-झगड़े का एक मामला दर्ज किया है। नरेश बालियान के खिलाफ जॉर्ज की शिकायत पर हमने धारा 323, धारा 341 और धारा 451 के तहत मामला दर्ज किया है।” पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, “हमने उत्तम नगर पुलिस थाने में फौजी की शिकायत पर जॉर्ज के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। हमने उनके बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। लड़ाई-झगड़े में कोई घायल नहीं हुआ है।”

No comments:

Post a Comment