Pages

click new

Monday, October 10, 2016

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला : पत्नी ने दी सुसाइड की धमकी दी तो तलाक !


सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पत्नी ने दी सुसाइड की धमकी दी तो तलाक!… के लिए चित्र परिणाम

पत्नी अगर बार-बार पति को खुदखुशी की धमकी दे तो भी इसे पत्नी की निर्दयता माना जायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्नी की निर्दयता के आधार पर पीड़ित पति तलाक पाने का हकदार होगा.  
TOC NEWS
New Delhi: पत्नी पर पति के अत्याचार की खबरें आपने बहुत पढ़ी और देखी होंगी. ऐसे मामलों में कोर्ट के सख्त फैसले भी आपने सुने होंगे लेकिन पारिवारिक बिखराव के लिए हर बार पति ही जिम्मेदार हो, ऐसा जरूरी नहीं है. कर्नाटक के एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि पत्नी अगर पति को मां-बाप से अलग होने के लिए बार-बार मजबूर करे तो इसे पत्नी की निर्दयता माना जाएगा.

पत्नी अगर बार-बार पति को खुदखुशी की धमकी दे तो भी इसे पत्नी की निर्दयता माना जायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्नी की निर्दयता के आधार पर पीड़ित पति तलाक पाने का हकदार होगा.   जानिये प्रोटीन खाने से कैसे होता है वजन कम ज्यादातर महिलाओं का अपहरण शादी करने के लिए किया गया, NCRB  सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक HC के फैसले को पलटकर पीड़ित पति को तलाक की इजाजत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के 20 साल पुराने मामले में पति के पक्ष में ये ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले भविष्य में आने वाले मामलों के लिए आधार बनते हैं और इस फैसले के आधार पर भी, भविष्य में कई मामलों में इंसाफ हो सकता है.

No comments:

Post a Comment