Pages

click new

Saturday, October 8, 2016

बहुत काम के हैं ये फ्री एप, जिओ सिम मिलते ही पहले करें डाउनलोड

Toc news

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ 4जी सिम के लॉन्च होने से अब तक इसे लेने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इस सिम पर कंपनी द्वारा 31 दिसंबर 2016 तक सभी सर्विस फ्री दी जा रही है। ऐसे में कुछ ऐसे मोबाइल एप्स भी है जिनका फायदा 4जी इंटरनेट पर लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं उन्हीं एप्स के बारे में जो आपके बहुत ही काम के साबित हो सकते हैं।

माईजिओ एप
यह रिलायंस द्वारा बनाया गया बहुत ही खास मल्टी टास्किंग एप है जिसकी मददसे कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, चैट किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो देखने, गाने सुनने के लिए भी इस एप को काम में लिया जा सकता है। इस एप के जरिए यूजर्स अपना 4जी बैलेंस भी चैक रकर सकते हैं।

Bhopal : मात्र 1 लाख में प्लाट बुक करे 3,50,000 में 1000 वर्गफिट रजिस्ट्री सहित. कॉल करे -09893221036

फिल्मवेब एप
फिल्म देखने या उन्हें डाउनलोड करने के लिए यह एप बहुत ही काम का है। इस एप में मूवी के साथ म्यूजिक, वीडियो की कैटेगरी भी दी गई है, यहां पर सभी लेटेस्ट वीडियो और मूवीज कई रेजोल्युशन में मिल जाएगी। आप इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हॉस्टर एप
यदि आप क्रिकेट मैच देखन पसंद करते हैं तो इस एप को सबसे पहले इंस्टॉल करें। यह स्टार नेटवर्क का ऑफिशियल एप है। इस पर स्टार चैनल से जुड़े सीरियल भी देख सकते हैं। साथ ही इस पर रियल टाइम लइव एचडी मैच देख सकते हैं। सफर के दौरान या फिर ऐसी जगह जहां पर टीवी नहीं है ये एप काम आ सकता है।

फीफा 16 एप
यह एक गेमिंग एप है। जिन्हें फुटबॉल खेलना पसंद है उनके लिए ये गेम रोमांचक होगा। इसे फीफा 2016 को देखकर बनाया गया है। इस गेम की सबसे खास बात ये है कि इसमें कई पॉपुलर प्लेयर्स के चेहरे हूबहू लगाए गए हैं साथ ही एचडी ग्राफिक्स और साउंड का भी इस्तेमाल किया गया है।

ड्रॉपबॉक्स एपये एक क्लाउड सर्वर है जहां पर यूजर्स अपना डेटा सेव कर सकते हैं। ड्रॉप बॉक्स की सबसे खास बात ये है कि आप इसमें अपनी हेवी फाइल्स भी स्टोर करके रख सकते हैं।

यूटोरेंट एप
फिल्म डाउनलोड करने के लिए ये सबसे बेस्ट वेबसाइट है। गूगल प्ले स्टोर पर यूटोरेंट की एप मौजूद है। यहां पर बॉलीवुड, हॉलीवुड या अन्य कैटेगरी की मूवीज, गेम्स या अन्य फाइल्स को सर्च किया जा सकता है। आप एकसाथ कई फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं।

सॉन्ग एप
जिओ सिम का इस्तेमाल आप ऑनलाइन गाने सुनने के लिए भी कर सकते हैं। यदि आपके पास ऐसा हैंडसेट है जिसमें मेमोरी कम है और उसमें सॉन्ग नहीं रख सकते तो इस काम को इस एप की मदद से कर सकते हैं। इन एप्स की सबसे खास बात ये है कि ये कम स्पेस में इन्टॉल हो जाते हैं और यूजर जब चाहें तब अपनी मर्जी के अनुसार गानें सुन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment