Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

भाजपा विधायक का धरना खत्म, अवैध उत्खनन करते 445 ट्रक जब्त


चंदला के भाजपा विधायक आरडी प्रजापति के लिए चित्र परिणाम


केन नदी से रोजाना 4700 ट्रक रेत निकाली जा रही थी
छतरपुर। केन नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन के विरोध में धरने पर बैठे चांदला के भाजपा विधायक आरडी प्रजापति जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र की मांग प्रशासन ने मांग ली है। उन्होंने केन नदी में अवैध रूप से रेत निकाल रहे 47 लिफ्टर, 445 ट्रक, 2 जेसीबी, 17 एलएण्डटी वाहन जब्त किए हैं।
चंदला के भाजपा विधायक आरडी प्रजापति के लिए चित्र परिणामप्रशासन ने पंचनामा बनाकर मुनीम को सुपुर्द कर दिया है। विधायक का आरोप है कि लिफ्टरों से रोजाना 4700 ट्रक रेत निकाली जा रही थी। जिसमें प्रशासन की भी अहम भूमिका रही है। सोमवार दोपहर विधायक आरडी प्रजापति और उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ फत्तेपुर रेत खदान के मार्ग पर पहुंचे जहां उन्होंने धरना शुरू कर दिया।
विधायक के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और रामपुर पुल के पास फत्तेपुर रेत खदान मार्ग पर धरने पर बैठे विधायक को मनाने के लिए तहसीलदार बीडी नामदेव, एसडीओपी लज्जा शंकर मिश्रा को भेजा गया। दोनों अधिकारियों की विधायक और उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष ने कोई बात नहीं सुनी। वे इस बार रेत के अवैध उत्खनन और अवैध रूप से परिवहन पर निर्णायक कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं। देर शासन कलेक्टर रमेश भंडारी के निर्देश पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुल के नीचे खोदी 50 फीट
विधायक का आरोप है कि केन नदी पर बने पुल के नीचे ही माफियाओं ने 50 फीट रेत खोदी है। जिससे पुल कभी भी धराशाही हो सकता है। लिफ्टरों से गहरी खुदाई करके दिन रात रेत निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब्ती के बाद प्रशासन की संरक्षण में माफिया नदी में रेत के गहरे गढडों को भरने में जुट गया है।
फसल उजाड़कर खेतों में बना दीं सड़क
विधायक ने प्रशासन पर रेत माफियाओं को खुला संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। केन नदी के परेई घाट से रेत के बड़ पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन के कार्य में लगे कई रसूखदार और दबंग लोग रेत के परिवहन के लिए खेतों को उजाड़कर बीच से सड़क बना रहे हैं।
विधानसभा में उठा चुके हैं मामला
आडी प्रजापति जिले में अवैध उत्खनन का मामला विधानसभा में उठा चुके हैं। जब खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधानसभा में विधायक को कार्रवाई का आश्वासन दिया था। विधायक ने मंत्री पर भी खनिज माफिया और भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। विधानसभा में विधायक ने जिले से खनिज अधिकारियों को हटाने की मांग की थी, लेकिन तब मंत्री ने ठोस आश्वासन नहीं दिया था। तब विधायक प्रजापति को सदन में रूंद कंठ से कहना पड़ा कि यदि अवैध उत्खनन नहीं हो रहा हो तो वे विधायकी छोडऩे को तैयार हैं।

 
 
 

No comments:

Post a Comment