Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

बाजार में फेंक गया 500 और 1000 के नोट, उठा ले गए लोग

बाजार में फेंक गया 500 और 1000 के नोट, उठा ले गए लोग के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS
झुंझुनूं। जिले के नवलगढ़ में 500 और 1000 रुपये के लाखों के नोट काटकर कूड़े के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। मिश्रा वाली गली में पुराने नोट लावारिस हालात में मिले हैं। नोटों को कूड़े के ढेर में डालने से पहले तीन टुकड़े में काटा गया था। बताया जा रहा है कि कोई नवलगढ़ के मेन मार्केट में बुधवार को 500 और 1000 रुपये के लाखों के नोट काटकर कूड़े के ढेर में फेंक गया। लोगों ने जैसे ही नोटों को देखा तो थैलियों में भर कर ले गए। 
500 and 1000 old notes throw in the market, people took away - News in Hindi
इसे भी पढ़ें -‘परंपरा’: शादी के बाद दूल्हे के सामने उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े 
जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर केवल 50 हजार रुपए ही पड़े थे। हाल में पीएम मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए 50 0 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। ब्लैकमनी पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था। नोट बंद होने के बाद लोगों में हडक़ंप सा मचा हुआ है और लोग 100 के नोटों को लेने के लिए बैंकों में उमड़े हुए हैं। वहीं उन लोगों की नींद उड़ी हुई है जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपए घर में छिपाकर रखे हुए हैं। ऐसे में ब्लैकमनी रखने वाले बड़े लोग पैसों को जला रहे हैं और फेंक रहे हैं। 
 

No comments:

Post a Comment