Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

डीपी कटारिया ज्वेलर्स पर आयकर का छापा


TOC NEWS
रतलाम: भारत में 500 और 1000 के नोट पर पाबन्दी लगने के बाद जहा लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ है. वही बड़ी मात्रा में कालाधन भी जब्त किया जा रहा है. 

ऐसे में सरकार की नजर सोने के व्यापारियों के साथ खरीदी करने वालो पर भी है. जिसमे सराफा व्यापारियों को यह फैसला भरी पड़ता नजर आ रहा है. वही आयकर विभाग ने अब ज्वैलर्स को अपने निशाने पर लेना शुरु कर दिया है. 

हाल में शहर के बडे ज्वेलर डीपी कटारिया के शोरुम पर आयकर ने छापा मारा है. जिसके चलते आयकर की कार्यवाही से पूरे सराफा बाजार में हडकंप मच गया है. वही बड़ी मात्रा में अवैध धन की वसूली की जा सकती है. हालांकि छापे में प्राप्त राशि का खुलासा नही हुआ है . किन्तु अब लग रहा है कि अन्य सराफा व्यापारियों पर भी यह कदम उठाया जा सकता है.


 
 
 

No comments:

Post a Comment