Pages

click new

Thursday, November 17, 2016

इन यूजर्स के लिए बंद होगा रिलायंस Jio का वेलकम ऑफर

Reliance Jio, Welcome Offer, Interrupt, Service, Telecom, Sim, 4G, Data, Internet

TOC NEWS @ www.tocnews.org

नई दिल्ली। रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर यानी 31 दिसंबर तक फ्री 4 जी इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग। देश में लोग इसका सिम लेकर यूज कर रहे हैं। आप भी रिलायंस जियो यूज कर रहे हैं और आप इन दो कैटेगरी के यूजर्स में से एक हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। अगर आपने किसी दूसरे राज्य के पहचान पत्र के जरिए किसी और राज्य में सिम लिया है तो आपके लिए अब मुश्किल है। क्योंकि खबर है कि उनका नंबर जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। 
इसे भी पढ़ें -‘परंपरा’: शादी के बाद दूल्हे के सामने उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े 
इसके अलावा यह भी रिपोर्ट यह भी आ रही है कि अगर आपने फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन नहीं कराया तो भी आपको मुश्किल सकती है हो। क्योंकि शुरुआत में ज्यादातर लोगों ने रिलायंस जियो का सिम सिर्फ आधार कार्ड और फोटो देकर लिया है। हालांकि अब लोगों को अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटस स्टोर या कंपनी के आधाकिरक स्टोर पर जा कर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के लिए कहा जा रहा है। 
कई लोगों को रिलायंस जियो की तरफ से ऐसे मैसेज मिलने शुरू हो गए हैं जिनमें उनसे वेरिफिकेशन कराने और पहचान देने को कहा गया है। इस मैसेज में यह भी लिखा है कि अगर ऐसा न किया गया तो नंबर बंद कर दिया जाएगा।जिन यूजर्स ने वेरिफिकेशन नहीं कराई है उनका नंबर बंद हो जाएगा। नंबर बंद होने का मतलब आप वेलकम ऑफर्स यूज नहीं कर पाएंगे। वेलकम ऑफर यानी अनलिमिटेड फ्री 4G और फ्री वॉयस कॉलिंग भी नहीं होगी।
 

No comments:

Post a Comment