Pages

click new

Wednesday, December 14, 2016

नरसिंहपुर कलेक्टर ने की जनसुनवाई आये 45 आवेदन

03-_Jan_Sunwai_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है
TOC NEWS
नरसिंहपुर . कलेक्ट्रेट में मंगलवार 13 दिसम्बर को हुई जनसुनवाई में 45 आवेदन प्राप्त हुये। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने ध्यान पूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर ने विभिन्न मामलों में जांच के निर्देश दिये। संयुक्त कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने भी विभिन्न आवेदकों की समस्यायें सुनकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, एस.डी.एम. डी.एस. तोमर, डिप्टी कलेक्टर अरविंद कुमार झा एवं वंदना जाट, उप संचालक सामाजिक न्याय महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. फौजदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में कल्याणपुर के सेवानिवृत्त सह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने वेतन निर्धारण/ पुनरीक्षित संशोधित वेतन करने के संबंध में आवेदन दिया। इस मामले में जिला आयुष अधिकारी एवं सी.ई.ओ. जनपद पंचायत चीचली को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये। देवनगर बरपानी के ग्रामवासियों ने आवास योजना का लाभ दिलाने एवं शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने पात्रतानुसार लाभ दिलाने के निर्देश सी.ई.ओ. जिला पंचायत को दिये। सेवानिवृत्त प्राचार्य गोटेगांव के पी.एस. ठाकुर के पेंशन संबंधी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में श्रीनगर के मूरत ने पट्टा प्रदाय करने, चीचली के सोबरन सिंह जाटव ने शौचालय निर्माण कराने, करकबेल के अम्बिकाचरण मेहरा ने खेत के रास्ते को रोकने, बरमानकलां के सज्जन सिंह ने शौचालय निर्माण की दूसरी किश्त दिलाने, बैरागढ़ के शिब्बू लाल ने टपरिया में आग से क्षति, कजरौटा के प्रीतम पारासर एवं ग्रामवासियों ने किचिन शेड, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय निर्माण संबंधी और ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच से वसूली करने, डेढवारा के निहाल कुमार मेहरा ने वन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिलाने, पचामा के नर्मदा प्रसाद ने इंदिरा आवास की मांग आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये, जिन पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment