Pages

click new

Sunday, March 12, 2017

सैनिकों ने फ़ेसबुक पर डाली महिला सहकर्मियों की नंगी तस्वीरें

नैटो की महिला सैनिक

TOC NEWS

फ़ेसबुक पर एक ग्रुप बना कर अमरीकी सैनिकों ने महिला सहकर्मियों की नंगी तस्वीरें डाली, उनके रैंग और नाम भी उजागर कर दिए

मरीन ही नहीं, दूसरी शाखाओं के सैनिक भी अपने महिला सहकर्मियों की नंगी तस्वीरें पोस्ट करते थे अमरीकी सेना के मरीन ही नहीं, दूसरे विभागों के सैनिक भी अपनी महिला सहकर्मियों की नंगी-अधनंगी तस्वीरें फ़ेसबुक के एक ग्रुप में साझा किया करते थे.
बीते हफ़्ते यह बात सामने आई थी कि 'मरीन यूनाइटेड' नाम के नौसैनिकों का एक ग्रुप फ़ेसबुक पर अपनी महिला सहकर्मियों की तस्वीरें पोस्ट किया करता था.
ताज़ा जानकारी यह है कि मरीन ही नहीं, अमरीकी सेना के दूसरे विभाग के लोग भी इसमें शरीक थे.
अमरीकी सैनिकों ने महिला सहकर्मियों की नंगी तस्वीरें पोस्ट की, जांच शुरू
'26 हज़ार अमरीकी सैनिक यौन शोषण के शिकार'
अमरीकी सेना के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि यह व्यवहार 'मूल्यों से मेल नहीं खाता' है.

सेना के पुरुष सदस्य तस्वीरें होस्ट करने वाली एक अज्ञात वेबसाइट के मैसेज बोर्ड पर अपनी महिला सहकर्मियों की नंगी तस्वीरें पोस्ट कर दिया करते थे.
'मरीन युनाइटेड' के सदस्य फ़ेसबुक पर पोस्ट करते थे
लेकिन, बीबीसी ने वह मैसेज बोर्ड देखा है जिस पर सेना की दूसरी शाखाओं के लोग भी गए और वहां तस्वीरें पोस्ट कीं.
वे अमूमन उस वेबसाइट पर महिला सैनिकों की सामान्य पोशाक वाली तस्वीरें पोस्ट करते थे और दूसरे सदस्यों को उन महिलाओं की नंगी तस्वीरें डालने के लिए कहते थे.
इसके बाद दूसरे लोग उन महिलाओं की नंगी तस्वीरें वहां पोस्ट कर देते थे.
ये लोग कई बार उन महिला सैनिकों के नाम और उनके रैंक भी लिख दिया करते थे.
जनरल रॉबर्ट नेलर ने कहा, "मैं जब सहकर्मियों को बदनाम करने के मरीन पर लगे आरोपों के बारे में सुनता हूं, मुझे नहीं लगता कि ये सही योद्धाओं के व्यवहार हैं."
नेब्रास्का स्थित ऑफ़ट एअरफ़ोर्स बेस पर किसी अज्ञात आदमी ने लिख दिया, "अमुक का उसके पुरुष मित्र अमुक से अलगाव हो गया. लगता है वह जल्द ही उसकी तस्वीरें यहां पोस्ट कर देंगे."
मरीन में चार साल तक काम करने वाली एरीका बटनर ने कहा, "मैं यह कह सकता हूं कि यह व्यवहार यौन उत्पीड़न और यौन हिंसा का मामला बनता है."

No comments:

Post a Comment