Pages

click new

Friday, July 21, 2017

प्याज का डकैत : खाद्य आपूर्ति निगम के जीएम श्रीकांत सोनी गिरफ्तार

जीएम श्रीकांत सोनी के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS

मध्यप्रदेश में हुए प्याज घोटाले में शामिल नागरिक आपूर्ति निगम के जीएम श्रीकांत सोनी को निलंबित किए जाने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य मंडी सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई प्याज के सौदे के एवज में रिश्वत मांगने वाले एमपी खाद्य एवं आपूर्ति निगम के जीएम एस के सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एस के सोनी के खिलाफ ये कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद हुई है. दरअसल, एस के सोनी पर एक स्टिंग ऑपरेशन में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई प्याज के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्तव मांगने का आरोप लगा था. इस खुलासे के बाद एस को सोनी को सस्पेंड कर दिया गया था.
संबंधित चित्र
खाद्य आपूर्ति निगम के जीएम श्रीकांत सोनी गिरफ्तार
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से उनके खिलाफ गुरुवार को राजधानी भोपाल में ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. ईओडब्ल्यू की टीम ने एस के सोनी के दफ्तर जाकर कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. मध्य प्रदेश सरकार किसानों से आठ रुपये किलो प्याज खरीदकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है, 
मगर एक निजी समाचार चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए प्याज खरीदी में हो रहे गड़बड़ झाले की हकीकत को उजागर कर दिया है.  गड़बड़ी के खुलासे के बाद से सरकार में हड़कंप मच गया है. खाद्य आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक श्रीकांत सोनी को निलंबित कर दिया गया है.
सरकार ने प्याज की बंपर पैदावार के चलते आठ रुपये किलो प्याज खरीदने का फैसला लिया. इसके चलते कई हजार टन प्याज सरकार द्वारा खरीदी जा चुकी है.  वहीं बड़े पैमाने पर प्याज सड़ रही है. राज्य के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन भी मानते हैं कि प्याज खरीदी से सरकार को कई सौ करोड़ का नुकसान होने वाला है.

No comments:

Post a Comment