Pages

click new

Friday, July 21, 2017

KBC में 50 लाख जीतने वाली महिला अधिकारी ने PM से किया सवाल, 14 साल की नौकरी में 25 ट्रांसफर क्यों?

TOC NEWS
भोपाल। मध्य प्रदेश की एक महिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किए हैं। महिला अधिकारी ने पत्र के जरिए प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है। कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता में 50 लाख का ईनाम जीत चुकी तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने बार-बार किए जा रहे अपने ट्रांसफर को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछकर जवाब मांगा है।
मध्य प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस में राजगढ़ जिले में तहसीलदार के पद पर नियुक्ति अमिता सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर सवाल किया है कि ईमानदारी से काम करने के बावजूद उनका 14 सालों की नौकरी में 25 बार ट्रांसफर क्यों किया गया है? अमिता ने लिखा है कि मैंने ईमारदारी से काम करते हुए कई अवार्ड जीते, अपनी जिम्मेदारियों बखूबी निभाई, लेकिन इसके बावजूद 14 साल की नौकरी में उनका 25वां ट्रांसफर क्यों किया गया?
उन्होंने पूछा है कि हर बार जब भी मेरा ट्रांसफर किया जाता है हर बार 500 किमी दूर ही भेजा जाता है। तलाकशुदा महिला करना चाहती थी शादी, 'नमस्ते' के चक्कर में लुट गई हाईवे पर दुर्घटना के बाद कांवड़ियों का बवाल, पुलिस चौकी में लगा दी आग क्या आपके पास भी है जियो की पुरानी सिम, खबर आपके लिए है Featured Posts अमिता ने अपनी समस्या बताते हुए लिखा है कि इस तबादले की वजह से वो मानसिक दबाव है।
उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि तहसीलदारों की पूरी सर्विस 2-4 जिलों में ही निकल जाती है, लेकिन अब तक उनका 9 जिले और 25 तहसील में तबादला हो चुका है। अमिता को अब प्रधानमंत्री के जवाब का इंतजार है। हालांकि आपको बता दें कि अमिता का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने बयानों से वो सुर्खियों में रही हैं।
23 जून को पीएम के अफगानिस्तान दौरे के दौरान विवादित पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उनका तबादला राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ कर दिया गया। इतना ही नहीं 21 जनवरी को उन्होंने खुले में शौच करने के आरोप में 10वीं की एक लड़की को चांटा मार दिया था। आपको बता दें कि साल 2011 में अमिता ने कौन बनेगा करोड़पति में हिसा लेकर आखिरी राउंड तक पहुंची थी, लेकिन आखिरी सवाल का जवाब न दे पाने की वजह से वो 1 करोड़ रुपए नहीं जीत पाई।

No comments:

Post a Comment