Pages

click new

Wednesday, August 2, 2017

वीनस एमआरआई सेंटर में एमआरआई मशीन में महिला जली, हंगामा

संबंधित चित्र

TOC NEWS // TIMES OF CRIME

एमआरआई के दौरान मशीन गर्म होने से मरीज के हाथ व पीठ में छाले

निजी अस्पताल में इलाज के बाद महिला की छुट्टी, सीएमएचओ से शुरू की जांच

भोपाल। शहर में शिवाजी नगर स्थित वीनस एमआरआई सेंटर में एमआरआई जांच करा रही एक महिला ने मशीन गर्म होने से हाथ व पीठ में छाले आने की शिकायत की है। घटना के बाद महिला को फौरन मशीन से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें घबराहट व जलन हो रही थी। करीब तीन घंटे इलाज के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएमएचओ भोपाल डॉ. सुधीर जेसानी ने बताया कि ई-7 निवासी संध्या मालवीय (50) सेंटर में दोपहर 3ः30 बजे के करीब स्पाइन की एमआरआई जांच कराने गई थीं। उनके साथ उनका बेटे राहुल मालवीय भी थे। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि एमआरआई जांच के दौरान एमआरआई टेबल अचानक गरम पड़ गया। उन्होंने फौरन सेफ्टी के लिए हाथ में दिया गया बजर बजाया, लेकिन कोई कर्मचारी अंदर नहीं आया। करीब 3 मिनट बाद एक टेक्नीशियन ने दौड़कर उन्हें मशीन से बाहर निकाला।  
सीएमएचओ ने बताया कि मशीन गरम होने से महिला के हाथ में करीब दो सेमी हिस्से में छाले आ गए हैं। महिला को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जले छालों को आईस पैक से ठंडा किया गया। अन्य जांचें करने के बाद महिला की छुट्टी कर दी गई। घटना के बाद सीएमएचओ जांच के लिए वीनस एमआरआई सेंटर पहुंचे। बुधवार को पीड़ित मरीज से भी बात की जाएगी। इसके बाद सच्चाई सामने आएगी।

अर्थ नहीं मिलने से आ सकती है दिक्कत

शहर के एक रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि मशीन गरम होने की शिकायतें बहुत ही कम आती हैं। आमतौर पर सही तरीके से अर्थ नहीं मिलने से मशीन गरम हो सकती है, लेकिन इस मामले में क्या हुआ है यह इंजीनियर ही बता सकत हैं।

मशीन को ठोका होगा, जिससे दिक्कत हुई, परिजनों ने हंगामा किया

मरीज को छाले नहीं है, लेकिन हल्का बर्न के निशान हैं। मशीन की जांच इंजीनियरों से कराई है। उनका कहना है कि मरीज ने बजर की जगह मशीन को बाडी को ठोका होगा। उनका हाथ ऐसी जगह लगा जहां से किरणें निकलती हैं, इसलिए दिक्कत हो सकती है। हम उनका इलाज कराने को तैयार थे, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनके पहले 14 मरीजों की जांच हुई थी, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की।
डॉ. राजेश मेहरा
संचालक, वीनस एमआरआई सेंटर

No comments:

Post a Comment