Pages

click new

Sunday, August 6, 2017

भारत को लगा बड़ा झटका, कोलंबो टेस्ट के हीरो जडेजा अगले मैच से हुए सस्पेंड

TOC NEWS
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर चुकी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जीत से दो घंटे बाद ये खबर सामने आई है। दरअसल आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को पालेकेले टेस्ट से सस्पेंड कर दिया गया है। जडेजा को आईसीसी आचार संहिता के अर्टिकल 2.2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें एक मैच से सस्पेंशन व मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।
जडेजा पर कोलंबो में तीसरे दिन के खेल के दौरान गलत ढंग से गेंद को थ्रो करने का आरोप है। आईसीसी की क्रिकेट संहिता के अनुसार इस उल्लंघन के बाद पिछले दो साल के दौरान जडेजा का डीमैरिट पांइट्स छह हो गया है। इसी वजह से उन्हें अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कोलंबो टेस्ट में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहली पारी में श्रीलंका के 5 विकेट झटके। 16.4 ओवर में 4.14 की इकॉनमी से केवल 69 रन खर्च किए। पहली पारी में बल्ले से जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 85 गेंदों में 4 चौका व 3 छक्कों का मदद से 70 रन बनाए। दूसरी पारी में भी जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। दूसरी पारी में 39 ओवर में 152 रन देकर 5 विकेट झटके। जडेजा ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment