Pages

click new

Monday, February 5, 2018

अमित शाह का संसद में पहला भाषण, कहा- भीख मांगने से बेहतर है पकौड़े बेचना

अमित शाह का संसद में पहला भाषण, कहा- भीख मांगने से बेहतर है पकौड़े बेचना

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को देश की समस्याओं के लिये जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को विरासत में बहुत बड़ा गड्डा मिला था इस सरकार का ज्यादातर समय इन गड्डों को भरने में लग गया।

उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या की बात हो रही है लेकिन ये एक दिन की समस्या नहीं है। सत्ता में रहते कांग्रेस ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया था।
अमित शाह ने अपने कहा, 'आजादी के बाद पहली बार एक गैर कांग्रेस पार्टी को जनता द्वारा बहुमत दिया गया और यह नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार थी। पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बावजूद हमने एनडीए के सहयोगियों केसाथ मिलकर सरकार बनाई। पिछली सरकारों मे भ्रष्टाचार का बोलबाला था।'
प्रधानमंत्री मोदी के रोजगार पर किये वादे और पकौड़ा बेचना भी रोजगार में आता है वाले बयान का बीजेपी अध्यक्ष ने बचाव करते हुए कहा कि मजाक उड़ाने वाले ये समझें कि भीख मांगने से बेहतर है कि पकौड़ा बेचा जाए।
उन्होंने कहा, 'अभी मैं चिदंबरम साहब का ट्वीट पढ़ रहा था के मुद्रा बैंक के साथ किसी ने पकौड़े का ठेला लगा दिया, इसको रोज़गारी कहते हैं? हां मैं कहता हूं कि भीख मांगने से तो अच्छा है कि कोई मजदूरी कर रहा है। उसकी दूसरी पीढ़ी आगे आएगी तो उद्योगपति बनेगी।'
उन्होंने कहा, 'पिछले साढ़े तीन के बाद जब हम पीछे मुड़कर देखते है तो आश्चर्य होता है। आजादी के बाद 70 सालों में 55 साल देश पर एक परिवार का राज रहा। 30 साल से इस देश में अस्थिरता चल रही थी लेकिन 2014 के चुनाव में जनता ने इसको ध्वस्त कर दिया। 3.5 से हमारी सरकार अन्त्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है।'
उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी देश में इतनी बड़ी योजना नहीं लाई गई है।
उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में जितने भी लोकतांत्रिक देश हैं उन सब की योजनाओं को कोई खंगाल कर देख ले, 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का बीमा सुरक्षा देना किसी भी सरकार में ये साहस नहीं है। इसलिये आयुष्मान भारत को नमो हेल्थकेयर के नाम से दुनिया जानेगी।'

No comments:

Post a Comment