Pages

click new

Sunday, April 22, 2018

यह संकेत बताते है की आपका साथी आपको धोखा दे रही है इन बातों से जानें

आपका साथी आपको धोखा दे के लिए इमेज परिणाम

अक्सर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के रिश्ते विश्वास पर टिके होते हैं इन रिश्तो में भरोसा टूटना एक आम बात है किसी छोटी सी बात या छोटे से शक के कारण बरसों पुराना रिश्ता टूट सकता है कई बार यह शक बेवजह का होता है और कई बार शक करने के उचित कारण भी होते हैं ऐसी कुछ परिस्थितियां होती हैं जिन्हें देखकर आप यह जान सकते हैं कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है या नहीं।

1. यदि वह सजने-संवरने में ज्यादा समय बिताने लगे - जब आपका साथी सजने-संवरने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे तो यह खतरे की घंटी हो सकता है वह पहले से ज्यादा कपड़ों की शॉपिंग करने लगे या बाल बनाने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे। यह भी हो सकता है कि वह खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन कर ले।

2. यदि वह आपके करीब आने से झिझकने लगे - पहले आप दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजारना पसंद था परंतु अचानक वह आपके करीब आने से झिझकने लगी है जब भी आप उसके करीब जाने की कोशिश करते हैं वह बहाना बनाकर आपसे दूर चली जाती है यह एक खतरे की घंटी है हो सकता है उसे कोई और पसंद आने लगाओ।
आपका साथी आपको धोखा दे के लिए इमेज परिणाम
3. बिना बताये लंबे वक्त के लिए गायब होना - ऐसा हो सकता है कि आपका साथी बिना बताए किसी से मिलती हो। कई बार आप उसके ऑफिस कॉल करते हैं और वह ऑफिस में नहीं होता। कई बार वह झूठ बोलता है कि वह अपने मम्मी पापा से मिलने गए हैं परंतु वह वहां भी नहीं होता। ऐसे में शक करना लाजमी है।
4. आपके दोस्तों से दूरियां बनाना - पहले उसे आपके दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाना या पिकनिक पर जाना पसंद था परंतु अचानक वह ऐसे प्रोग्राम टालने लगी है शायद उसे आपके दोस्तों के साथ वक्त बिताने में कोई दिलचस्पी नहीं। ऐसा हो सकता है कि वह अब आप से छुटकारा पाना चाहती हो।
संबंधित इमेज
5. बिल चुकाना - अक्सर जब आप दोनों बाहर घूमने जाते हैं तो बिल आप चुकाते हैं परंतु अचानक ही आपका साथी बिल चुकाने की जिद करने लगे।
दोस्तों यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो आप हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें। आप इस आर्टिकल को लाइक और शेयर भी करें। यदि आप इस जनकारी से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट कारिये हम जवाब जरूर देंगे। 

No comments:

Post a Comment