1. यदि वह सजने-संवरने में ज्यादा समय बिताने लगे - जब आपका साथी सजने-संवरने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे तो यह खतरे की घंटी हो सकता है वह पहले से ज्यादा कपड़ों की शॉपिंग करने लगे या बाल बनाने में पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे। यह भी हो सकता है कि वह खुद को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन कर ले।
2. यदि वह आपके करीब आने से झिझकने लगे - पहले आप दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजारना पसंद था परंतु अचानक वह आपके करीब आने से झिझकने लगी है जब भी आप उसके करीब जाने की कोशिश करते हैं वह बहाना बनाकर आपसे दूर चली जाती है यह एक खतरे की घंटी है हो सकता है उसे कोई और पसंद आने लगाओ।
3. बिना बताये लंबे वक्त के लिए गायब होना - ऐसा हो सकता है कि आपका साथी बिना बताए किसी से मिलती हो। कई बार आप उसके ऑफिस कॉल करते हैं और वह ऑफिस में नहीं होता। कई बार वह झूठ बोलता है कि वह अपने मम्मी पापा से मिलने गए हैं परंतु वह वहां भी नहीं होता। ऐसे में शक करना लाजमी है।
4. आपके दोस्तों से दूरियां बनाना - पहले उसे आपके दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाना या पिकनिक पर जाना पसंद था परंतु अचानक वह ऐसे प्रोग्राम टालने लगी है शायद उसे आपके दोस्तों के साथ वक्त बिताने में कोई दिलचस्पी नहीं। ऐसा हो सकता है कि वह अब आप से छुटकारा पाना चाहती हो।
5. बिल चुकाना - अक्सर जब आप दोनों बाहर घूमने जाते हैं तो बिल आप चुकाते हैं परंतु अचानक ही आपका साथी बिल चुकाने की जिद करने लगे।
दोस्तों यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो आप हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें। आप इस आर्टिकल को लाइक और शेयर भी करें। यदि आप इस जनकारी से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट कारिये हम जवाब जरूर देंगे।
No comments:
Post a Comment