civil service opening examination 2018 |
जबलपुर। कलेक्टर एवं कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर श्रीमती छवि भारद्वाज ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की 3 जून रविवार को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 की व्यवस्थाओं के लिए 20 सहायक कोऑर्डिनेटर और सात रिजर्व सहायक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है ।
जिले के 20 परीक्षा केन्द्रों में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 दो पालियों में आयोजित होगी । प्रथम पाली प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी । परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों के पैकेट्स आदि जिला कोषालय से प्राप्त कर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए केन्द्र सुपरवाइजर को सहयोग करने का दायित्व सहायक कोऑर्डिनेटर व रिजर्व सहायक कोऑर्डिनेटर की होगी ।
परीक्षा केन्द्र जॉय सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल विजय नगर के लिए सहायक कोऑर्डिनेटर परियोजना अधिकारी संजय अब्रााहम को बनाया गया है । जबकि रेयान इंटरनेशनल स्कूल शांति नगर का सहायक कोऑर्डिनेटर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनीष शर्मा, परीक्षा केन्द्र सेन्ट्रल एकेडमी कंचन विहार विजय नगर का सहायक कोऑर्डिनेटर महिला सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश मिश्रा, नचिकेता सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल विजय नगर परीक्षा केन्द्र का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक संचालक आशीष दीक्षित को बनाया गया है । इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र आर.एस. बेलासिंह हायर सेकेण्ड्री मदन महल के वाणिज्य अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, महर्षि विद्या मंदिर नेपियर टाउन परीक्षा केन्द्र के वाणिज्यकर अधिकारी संजय सिंह, महर्षि विद्या मंदिर रामपुर चौक के सुनील चौधरी सहायक यंत्री पी.डब्ल्यू.डी., सेन्ट नार्बट कन्या स्कूल भंवरताल परीक्षा केन्द्र के सहायक कोऑर्डिनेटर परियोजना अधिकारी रीता हरदहा होंगी ।
परीक्षा केन्द्र शासकीय शिक्षा महाविद्यालय हाईकोर्ट के पास का सहायक कोऑर्डिनेटर उपायुक्त राकेश अयाची, सेन्ट अलायसिस कॉलेज सदर का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक यंत्री कपिल शुक्ला जबलपुर विकास प्राधिकरण, सेन्ट अलायसिस सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल केन्ट का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक यंत्री आर.ई.एस. ए.के. आहूजा, केन्द्रीय विद्यालय सी.एम.एम. रिज रोड का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. डी.के. जैन, केन्द्रीय विद्यालय सी.ओ.डी. गोकलपुर का पशुचिकित्सक डॉ. व्ही.एन. मिश्रा, जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड एकॉनामिक साउथ सिविल लाइन के सहायक कोऑर्डिनेटर कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता होंगे ।
इसी तरह हवाबाग महिला महाविद्यालय कटंगा के सहायक कोऑर्डिनेटर ए.के. साहू कार्यपालन यंत्री हिरन जल संसाधन, शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल अधारताल का सहायक कोऑर्डिनेटर पशु चिकित्सक डॉ. पी.के. सोलंकी,शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल ब्यौहारबाग का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक वन संरक्षक अमित कुमार सिंह को बनाया गया है ।
इसी प्रकार रॉयल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल संजीवनी नगर परीक्षा केन्द्र का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक यंत्री आर.ई.एस. पी.के. राय, जॉन्सन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्ड्री स्कूल नर्मदा रोड का सहायक कोऑर्डिनेटर सहायक यंत्री आर.ई.एस. एस.एन. नेमा तथा श्रीराम ग्रुप इंस्टीट¬ूट माढोताल परीक्षा केन्द्र का सहायक कोऑर्डिनेटर बी.एस. पटेल को बनाया गया है । इसके अलावा सात अधिकारियों को रिजर्व सहायक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है ।
No comments:
Post a Comment