Pages

click new

Wednesday, May 23, 2018

हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार शातिर बदमाश इरफान के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही, गिरफ्तारी पर था 5000 रूपये का ईनाम

indore irfan toc news
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर-  पुलिस थाना चंदन नगर के कुखयात बदमाश इमरान उर्फ इम्मू पिता इकरामा पहलवान उम्र 27 वर्ष निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त शातिर बदमाश पर शहर के विभिन्न थानो पर कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमेहत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करना, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध वसुली तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने , जुआ  सट्टा करने जैसे कुल 31 अपराध पंजीबध्द है। 
उक्त बदमाश द्वारा वर्ष 2017 में थाना राजेन्द्र नगर में प्राण घातक हमला किया था जिसमें थाना राजेन्द्र नगर से उक्त बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। बदमाश की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 5000 रूपये नगद ईनाम की उद्दघोषणा की गई है। इमरान उर्फ इम्मू की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 23.05.2018 के पालन में बदमाश इमरान उर्फ इम्मू को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर,  सउनि. राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, अरविन्द सिंह संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
दिनांक 23 मई 2018- शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश इमरान उर्फ इम्मु के विरूद्ध  रासुका की कार्यवाही की गई है। 

No comments:

Post a Comment