Pages

click new

Thursday, May 3, 2018

देश की अर्धव्यस्था पूरी तरह चरमराई-सतीश शुक्ला

Toc News

रामपुर बघेलान-आज पूरे देश मे जिस प्रकार का माहौल है और जनता त्राहिमाम की जिंदगी जी रही है! और अपने ही पैसों के लिए बैक मैनेजरों के हाथ पांव जोड़ रही इससे एक बात तो साबित हो चुकी है कि देश की अर्धव्यस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है उक्त बातें रामपुर बघेलान विधानसभा के युवा नेता सतीश शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से देश मे भाजपा सरकार काबिज हुई है तब से लेकर आज तक जनता सुकून से नही जी पा रही है और खून के आंसू रो रही है और देश का मुखिया विदेश घूमने में मशगूल है! श्री शुक्ला ने कहा कि आज पूरे देश मे शादी व्याह का समय चल रहा है और लोगो को पैसों की शक्त जरुरत है लेकिन देश का प्रधानमंत्री तानाशाह जैसे बिना सोचे समझे फैसले ले रहा है चाहे वो नोटबंदी की गलत फैसला हो जिसकी वजह से आज लोगो को पैसों की शक्त आवश्यकता है लेकिन ना तो किसी एटीएम मशीनों में कोई पैसा डाला जा रहा है और ना ही बैक की शाखाओं को आवश्यकता के अनुरूप पैसे दिए जा रहे है ऐसे में देश की जनता अपने आप को ठगा महशूश कर रही वही देश का मुखिया विदेशों में सैर सपाटे कर रहा है सतीश शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की मनमोहन सिंह की सरकार देश मे रही और पूरे विश्व मे ऐसी आर्धिक मंडी आई कि कई देश तबाह हो गए थे यहा तक अमेरिका भी लेकिन भारत देश मे उस आर्थिक मंदी का कोई असर आम जनता में नही पड़ने दिया गया था लेकिन आज देश मे मोदी सरकार जितने मुद्दों को लेकर केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी आज वो सारे मुद्दों में विफल साबित हुई है लेकिन भाजपा नेताओं ने अपनी भस्टाचारी दुकानें जरुर सजा लिए है! आज देश की जनता अपने फैसले को लेकर पश्चताप कर रही है! औऱ जिसका आने बाले समय मे जल्द ही मुहतोड़ जबाब देगी!

No comments:

Post a Comment