Pages

click new

Thursday, May 24, 2018

राज्य के अभिभावक होने का राजधर्म निभाएं मुख्यमंत्री शिवराज : आलोक अग्रवाल

आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
  • आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने अनशन की वजहों पर सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र
  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक किसानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर 26 मई से करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन
  • अनशन में शामिल होंगे दिल्ली के कई नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी किया है अनशन का समर्थन
  • मां नर्मदा में स्नान के बाद भोपाल की ओर आएगा अनशनकारियों का काफिला, अंबेडकर और गांधी के दर्शन के बाद पहुंचेंगे अनशन स्थल
भोपाल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों की कर्ज माफी, महंगी बिजली और रोजगार की समस्या के मसले पर 26 मई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रहे हैं। अनशन को लेकर श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र भी लिखा है (पत्र की प्रति संलग्न है)। पत्र में उन्होंने उन कारणों का खुलासा किया है, जिसकी वजह से यह अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है।
बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि अनशन के दौरान वे अन्न त्याग कर किसानों को पूरी कर्ज माफी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के मुताबिक फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तरह 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा, बिजली के दाम आधे करने और सभी बकाया बिजली बिल माफ करने के साथ अनिवार्य रोजगार और जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक बेरोजगारी भत्ता जैसी मांगों को सामने रखेंगे।
उन्होंने बताया कि अनशन में दिल्ली से केंद्रीय नेतृत्व के अलावा विभिन्न किसान एवं सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, वकील, पत्रकार, शिक्षक, पत्रकार आदि भी अनिश्चितकालीन अनशन को समर्थन देने के लिए समय-समय पर आएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह भी मौजूद थे।

अनिश्चितकालीन अनशन की प्रमुख मांगें

  • किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए।
  • स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की फसल का न्यूनतम दाम उसकी लागत का डेढ़ गुना रखा जाए एवं किसानों को अन्य सुविधाएं दी जाएं। सूखा, ओला, पाला या किसी कारण से फसल नुकसान होने पर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए।
  • बिजली के दाम सभी घरेलू, किसानी, व्यवसायी, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए घटाकर आधे किए जाएं एवं बकाया बिजली बिलों को माफ किया जाए।
  • लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अनिवार्य रोजगार की व्यवस्था की जाए और रोजगार दिए जाने तक जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाए।

26 मई के अनशन की रूपरेखा

  • - सुबह सात बजे होशंगाबाद में मां नर्मदा में स्नान करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आलोक अग्रवाल भोपाल की ओर रवाना होंगे।
  • - रास्ते में अन्य स्थानों से आए पार्टी कार्यकर्ता एवं आम किसान उनके साथ जुड़ते जाएंगे।
  • - भोपाल में प्रवेश के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।
  • - इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन के लिए श्री अग्रवाल और अन्य सभी साथी गांधी भवन की ओर प्रस्थान करेंगे।
  • - गांधी भवन से पूरा कारवां लिली टॉकीज चौराहे पर पहुंचेगा।
  • - लिली टॉकीज से पैदल मार्च कर अनशन स्थल शाहजहांनी पार्क, सुल्तनिया अस्पताल के सामने पहुंचा जाएगा।
  • - शाहजहांनी पार्क में अनिश्चितकालीन अनशन में प्रदेश भर से आए किसान और पार्टी कार्यकर्ता अनशन में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment