Pages

click new

Wednesday, August 1, 2018

उज्जैन के लिए प्रस्थान कावड़ियों का नगर में फूलो की वर्षा करते नगरवासियो ने किया स्वागत





TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मनासा, नीमच // मिश्रीलाल पाटीदार : 96306 24851 
 
मनासा ।बोल बम बोल बम के उदघोष के साथ  करीब 150 कावड़ यात्रियों का दल ने  कावड़ यात्रा संघ संयोजक विजय उदासी के नेतृत्व में महांकाल उज्जैन के लिए प्रस्थान किया कावड़ियों का नगर में जगह जगह फूलो की वर्षा करते हुवे नगरवासियो ने स्वागत  किया। 
नगर के मंशापूर्ण महादेव मंदिर से कावड़ यात्रियों अल का दल कावड़ में जल भर कर ढोल ढमाके के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकला नगर के चैराहो विजय स्तम्भ,सदर बाजार,गांधी चौक, भेरूजी नीम चोक, रामपुरा नाका, मन्दसौर नाका व रामतलाई पर  नागरिको ने पूरे उत्साह व धर्ममय माहौल में कावड़ियों को फल व फलहारी स्वल्पाहार के साथ फुलवर्षा कर स्वागत किया। मन्दसौर नाका पर राष्ट्रीय बजरंग दल के युवा सदस्यों ने यात्रा के संयोजक नाना भाई सहित सभी कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया। 
यात्रा के संयोजक विजय उदासी नाना भाई ने बताया कि  संघ  की यह सातवी  कावड़ यात्रा है जिसमे सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर यात्रा में सम्मलित किया है । कावड़ यात्रियों के रहने,खानेपीने व रहने की उत्तम व्यवस्था संघ द्वारा कीगई है। मंगल वार को नारायण गढ़ में रात्रि विश्राम के बाद आज बुधवार को मन्दसौर में पशुपति नाथ मंदिर में विश्राम होगा।

No comments:

Post a Comment