Pages

click new

Wednesday, August 1, 2018

जबलपुर : अंधे क़त्ल का खुलासा, पत्थर एंव ईट से मारकर की गयी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Image may contain: 10 people, including Jitendra Purohit, Dhruv Narayan Singh and रामकिशोर पवार
अंधे क़त्ल का खुलासा, पत्थर एंव ईट से मारकर की गयी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770   
 
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा थाना क्षेत्रों में घटित अनसुलझे अंधी हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों को पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सीताराम यादव द्वारा लगातार मॉनिट्रिंग करते हुए कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे
जो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे थाना हनुमानताल क्षेत्र में दिनांक 09/05/18 एवं 10/05/18 की मध्य रात्रि सिंधी कैम्प हनुमानताल क्षेत्र मे मृतक मोह. नफीस पिता अनवर शाह उम्र 20 साल सा. बडी मदार टेकरी हनुमानताल का शव जिसमें माथे पर चोट के निशान एवं घटना स्थल  पर मृतक के खून के निशान संबंधी सूचना मिलने पर मर्ग क्र. 21/18 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच मे लिया गया। मृतक के शव का पी.एम. कराया गया एवं जांच पर अप.क्र. 378/18 धारा 302 ता.हि. अज्ञात आरोपी विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
 विवेचना दौरान पाया गया कि मृतक द्वारा कुम्हार मोहल्ला हनुमानताल निवासी विशाल चक्रवर्ती के घर मे ज्यादा शराब पी लेने से विशाल द्वारा अपनी मोटर साईकिल होण्डा साईन मे बीच मे बैठाकर पीछे अनवार अंसारी को बिठाकर घटना स्थल से थोडा दूर छोड दिया था जो विशाल एवं अनवार अंसारी व घटना स्थल के आसपास के लोगों के कथन लिये गये परन्तु विशाल द्वारा अपने पूर्व कथनों में केवल पुलिस को पूछताछ लेख कराया कि उसने मृतक को केवल घटना स्थल के पास सुरक्षित छोडकर आ गया था एवं घटना करने से इंकार किया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों के पालन में उक्त अंधी हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपी को पकडने के लिये थाना प्रभारी विजय तिवारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें सउनि. रविन्द्र सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक रामजी पाण्डेय को विशेषकर अन्य थाना स्टाफ के साथ लगाया गया । दिनांक 31/07/18 को जरिये मुखबिर पता करने पर सूचना मिली कि इस अंधे हत्याकाण्ड में विशाल चक्रवर्ती शामिल है जिसने ही ये हत्या की है एवं पुलिस को गुमराह करने के लिये झूठे बयान दिया है एवं इसके साथ दिनांक घटना को रहे अनवार अंसारी को यदि पकड लोगे तो सारा खुलासा हो जायेगा । टीम के द्वारा अनवार अंसारी को  तलाश कर पकडा गया ।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- 

विशाल चक्रवर्ती पिता कल्लू चक्रवर्ती

उम्र 20 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला हनुमानताल

अनवार अंसारी ने गहन पूछताछ करने पर बताया गया कि विशाल चौधरी ने ही नफीस को दिनांक 09/05/18 को मारा है एवं इसे किसी को भी नहीं बताने के लिये डराया धमकाया था जो दिनांक 09/05/18 की रात्रि विशाल चौधरी की गाडी मे मृतक नफीस को बैठाकर विशाल के कहने पर घटना स्थल के पास ले जाना एवं घटना स्थल पर नफीस द्वारा नशे मे विशाल चक्रवर्ती को मां बहन की गालियां देने पर टांग पकडकर हनुमान मंदिर के पीछे कुलिया मे ले जाना एवं थोडी देर बाद विशाल के लौंटने पर उसकी सफेद सेंडो बनियान मे खून के छीटे लगे होना देखना.
विशाल द्वारा घर लाकर शराब पिलाना एवं ये बात किसी को नही बताना लेख कराया जो टीम द्वारा विशाल चक्रवर्ती को पकडकर थाना लाया गया जिसे अनवार अंसारी द्वारा दिये गये कथनों से अवगत कराया गया तो विशाल चक्रवर्ती द्वारा मृतक नफीस को दिनांक घटना को घटना स्थल पर पत्थर व ईंट से गाली देने पर मारना एवं मृतक  के खून के छीटे उसकी बनियान मे लगना बताते हुए घटना स्वीकार की जो आरोपी विशाल की निशादेही पर  जली हुई बनियान के टुकड़े एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एनए 6911   जप्त कर प्रकरण मे धारा 201 भादवि बढाई गयी। आरोपी को माननीय न्यायालय में ज्यूडीशियल रिमाण्ड मे प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस प्रकार  घटित अंधी हत्याकाण्ड का खुलासे में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री. विजय तिवारी, सउनि. रविन्द्र सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी,  नारायण सिंह आरक्षक रामजी पाण्डेय  वीरेन्द्र,  अजय डबराल,  मानस उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भापुसे) द्वारा टीम को नगद  पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment