Pages

click new

Monday, September 3, 2018

बंध पंत्र का उल्लंघन करने वाले 2 आदतन अपराधियों के विरूद्ध की गयी 122 जा.फो. के तहत कार्यवाही



1 को गिरफ्तार कर कराया गया केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध, दूसरे फरार आरोपी की तलाश


जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा आदतन गुण्डा बदमाशों / असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये बाउंड ओवर कराने के निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत शहर एवं देहात थाना प्रभारियो के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी थी, एवं फायनल बाउंड ओवर कराते हुये  एैसे गुण्डा बदमाश जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी थी, और उन्हें परिशांति कायम रखने के लिये प्रतिभूओ से रहित बंधपत्र निश्पादित किया गया था, के द्वारा बंधपत्र का उल्ल्ांघन करते हुये परिशांति भंग की गयी है,

को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी द्वारा अजमेरी पिता जब्बार खान उम्र 33 वर्ष निवासी मुमताज बिल्डिंग के पास एवं लल्ला उर्फ साजन पिता राजेन्द्र उर्फ बुच्चा जाट उम्र 26 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला  के द्वारा बंधपत्र का उल्ंलघन करने पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया,  कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन कर परिशांति भंग करना पाया

जाने पर अजमेरी खान को 20-09-18 तक तथा लल्ला उर्फ साजन जाट को दिनॉक 18-9-18 तक केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु वारंट जारी किया गया आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी बेलबाग द्वारा अजमेरी खान को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया गया है, लल्ला उर्फ साजन जाट  सकूनत से फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) ने थाना प्रभारी बेलबाग को ₹5000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है

No comments:

Post a Comment