Pages

click new

Saturday, September 8, 2018

गाडरवारा : नगर साईं खेड़ा की यातायात व्यवस्था बिगड़ी जनता हो रही परेशान

TOC NEWS http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा  नगर साईं खेड़ा की यातायात व्यवस्था इस समय बिगड़ती नजर आ रही है रोड किनारे लोग अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिस से निकलने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है यह मार्ग साईं खेड़ा होते हुए उदयपुरा बाड़ी बरेली भोपाल सिलवानी गैरतगंज रायसेन सहित अनेक ग्रामीण स्थानों पर जाता है.

जिस कारण इस मार्ग पर 24 घंटे अधिक मात्रा में वाहनों का आना-जाना बना रहता है यातायात की बिगड़ी व्यवस्था के कारण आए दिन इस रोड पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं शासन-प्रशासन से नगर एवं क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस मार्ग पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए जिससे कोई बड़ी घटना ना हो नगर साईं खेड़ा के बीचो-बीच से निकले स्टेट हाईवे 44 में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं गाडरवारा से साईं खेड़ा उदयपुरा होते हुए रायसेन भोपाल को जाता है स्टेट हाईवे 44  पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने तीन बड़े गड्ढे हैं

जिससे दोपहिया चार पहिया वाहन निकलने में भारी परेशानी हो रही है रात के समय तेज गति से आने वाले वाहनों के ड्राइवरों को गड्ढों का पता नहीं चलता और तेज रफ्तार होने के कारण एकदम से गड्ढे में गाड़ी चली जाती है जिससे दुर्घटना संभावित है इसी तरह शिव शक्ति काली मंदिर के बाजू में भी बड़े-बड़े दो गड्ढे हो गए हैं यहां भी आए दिन छोटे बड़े वाहन निकलने में दिक्कत हो रही है इसके साथ ही गड्ढों के नीचे पानी लीकेज होता रहता है इस कारण 4 साल हो जाने के बाद भी लीकेज का पानी बंद नहीं हुआ इन गड्ढों के ऊपर गिट्टी हर समय डाल दी जाती है

बंद नहीं किया जाता जिसके कारण ही रोड पर गड्ढे बन जाते हैं स्थानीय  प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द पानी लीकेज बंद कराकर सड़क के गड्ढे सुधारे जाएं जिससे और बड़े गड्ढे ना हो जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना ना घट सके नगर वासियों ने नगर पंचायत एवं प्रशासन से मांग की है कि जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से लेकर दादा धूनीवाले तक सड़क पर हुए गड्ढों को तत्काल प्रभाव से भरा जावे

No comments:

Post a Comment