TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 18 अक्टूबर 2018. कलेक्टर अभय वर्मा ने तेंदूखेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने और विभिन्न व्यवस्थायें पुख्ता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
श्री वर्मा ने जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत लोलरी, देवरी, चांवरपाठा, पड़रिया, गुटोरी के अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग, भवन की स्थिति, रैम्प की व्यवस्था, पीने के पानी, महिला एवं पुरूष टायलेट आदि के बारे में जानकारी ली और स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जहां मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं पाई गई, वहां पर कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट की और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को हिदायत दी कि वे एक सप्ताह बाद पुन: मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान सभी व्यवस्थायें बेहतर कर ली जावें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जावें। आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान पर फोकस करें। इसके लिए प्रचार- प्रसार और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए नवाचार करें।
उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे संबंधित मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहें और उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। घर- घर जाकर मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर तहसीलदार पंकज मिश्रा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश भूमरकर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment