Pages

click new

Friday, November 2, 2018

खकनार (बुरहानपुर) मे कपास के खेत मे मिली नवजात बच्ची , डायल 100 एफ़आरवी ने पहुंचाया अस्पताल

खकनार (बुरहानपुर) मे कपास के खेत मे मिली नवजात बच्ची , डायल 100 एफ़आरवी ने पहुंचाया अस्पताल

TOC NEWS @ http://tocnews.org/


बुरहानपुर. दिनांक 01-11-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला बुरहानपुर थाना खकनार क्षेत्र के दोईफोड़िया गाँव मे एक नवजात बच्ची मिली है । 

राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना खकनार एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम बुरहानपुर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण मे लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ के द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल खकनार मे भर्ती कराया । 

प्राप्त जानकारी अनुसार खकनार थाना क्षेत्र के दोईफोड़िया गाँव मे हम्मू  चौधरी के  कपास के खेत मे किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी , एक नवजात बच्ची कपड़े मे लिपटी पड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी । राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एफ़आरवी को रवाना किया गया । 

डायल-100 एफ़आरवी से पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक सचिन्द्रपाल , आरक्षक  संजय यादव ने तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा शासकीय अस्पताल खकनार मे भर्ती कराया जहाँ से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नवजात को शासकीय जिला अस्पताल बुरहानपुर भेज दिया गया । थाना खकनार पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment