Pages

click new

Saturday, November 3, 2018

अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


Image may contain: 8 people, text
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
180 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट मे कीमत 25 लाख रूपये है, जप्त
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं नगर पुलिस  अधीक्षक ओमती श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थानों में पदस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया।
दिनॉक 31-10-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मक्का नगर गली न. 1 थाना हनुमानताल निवासी हैदर अंसारी अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एम.क्यू. 1539 से किसी को मादक पदार्थ देने हेतु घमापुर चौक की तरफ आने वाला है। सूचना पर घमापुर चौक पर दबिश दी गयी रात लगभग 10-20 बजे घमापुर चौक से मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति निकला, उक्त मोटर सायकिल का पीछा करते हुये
जंजीरा पुल के पास मोटर सायकिल चालक को रोका एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम हैदर अंसारी उम्र 52 वर्ष निवासी मक्का नगर हनुमानताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो पैंट की जेब में एक प्लास्टिक का पैकिट में मादक पदार्थ स्मैक रखे हुये मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर तौल करने पर कुल  180 ग्राम होना पायी गयी जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 25 लाख रूपये है, मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
प्रारम्भिक पूछताछ पर पकडे गये आरोपी हैदर अंसारी  ने उक्त स्मैक राजस्थान के भट्टी गॉव मे रहने वाले भूरा नाम के व्यक्ति से लाना बता रहा है जिसका पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है, जिसकी तस्दीक हेतु एक टीम शीघ्र ही भट्टी गॉव राजस्थान के लिये रवाना की जायेगी।  हैदर अंसारी सलवार सूट की कटिंग का काम करता है, पूर्व में स्मैक पीता था, वर्तमान में स्मैक पीना छोड दिया है। माह दिसम्बर में बेटी की शादी होना है जिस हेतु रूपयो की आवश्यकता होने पर, अधिक मुनाफे के लालच में बेचने हेतु स्मैक राजस्थान से खरीदकर लाना बता रहा है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र धुर्वे, स.उ.नि. के.एन. राय, आरक्षक भूपेन्द्र, बलजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
  • थाना बेलबाग -   अपराध क्र. 583/18,  धारा 8, 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट
  • जप्त मशरूकाः -   180 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 25 लाख रूपये है।
  • गिरफ्तार आरोपीः - हैदर अंसारी पिता मदारन अंसारी उम्र 52 वर्ष निवासी मक्का नगर हनुमानताल

No comments:

Post a Comment