Pages

click new

Friday, January 18, 2019

ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित

ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित के लिए इमेज परिणाम
ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन भारतीय मूल के अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक विभागों में उच्च पदों के लिए नामित किया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
व्हाइट हाउस से सीनेट को भेजी गई नामांकन की नई सूची के मुताबिक, भारतीय मूल की रीता बर्नवाल को ऊर्जा विभाग में सहायक सचिव के पद पर नामित करने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने साल 2018 में ही रीता को नामित किया था, लेकिन इस नामांकन को अब सीनेट में भेजा गया है।
विदित हो कि परमाणु विशेषज्ञ बर्नवाल अमेरिकी की गेटवे फॉर ऐक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर (गेन) में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
ट्रंप ने 3 भारतीय अमेरिकियों को उच्च पदों के लिए किया नामित के लिए इमेज परिणाम
बरनवाल के अलावा उन्होंने प्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्य के रूप में भारतीय अमेरिकी आदित्य बमजई को और सहायक वित्त मंत्री के रूप में भारतीय अमेरिकी बिमल पटेल को नामित किया है। सीनेट की पुष्टि के बाद इन तीनों अमेरिकी भारतीयों को उनके विभाग सौंप दिए जाएंगे।
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने बर्नवाल, बमजई और पटेल के नामांकन की मंशा की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन नामांकन बुधवार को सीनेट को भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, अब तक, ट्रम्प तीन दर्जन से अधिक भारतीय अमेरिकियों को अपने विभागों के प्रमुख पदों पर नामित या नियुक्त कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment