Pages

click new

Saturday, February 2, 2019

हत्या के प्रयास के प्रकरण एवं 10 साल के कारावास से दण्डित, फरार 3 हजार रूपये का ईनामी आरोपी 2 सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार


हत्या के प्रयास के प्रकरण एवं 10 साल के कारावास से दण्डित, फरार 3 हजार रूपये का ईनामी आरोपी 2 सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

जबलपुर. थाना प्रभारी रांझी श्री मंजीत सिंह ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतीक यादव कोई अपराध करने की नीयत से सुअरमार बम लिये रांझी स्थित सरस्वती मैदान मे खडा है.

सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ प्रतीक यादव एक पॉलीथीन हाथ मे लिये मिला जो पुलिस को देखकर घबरा गया जिसे घेराबंदी कर पकडा जो हाथ मे ली हुई पॉलीथीन मे 2 सुअरमार बम रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी प्रतीक यादव उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय है कि प्रतीक यादव उर्फ शानू ने वर्ष 2015 में अपने 4 साथियो के साथ मिलकर मोन्टी सोलंकी पर प्राणघातक हमला किया था, चारों साथियो की पूर्व मे गिरफ्तारी की जा चुकी है, प्रतीक यादव घटना दिनॉक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 3 हजार रूपये का ईनाम  घोषित किया गया था,

साथ ही वर्ष 2011 के हत्या के प्रयास के प्रकरण में प्रतीक यादव को  मान्नीय न्यायालय द्वारा 10 वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया था, जिस दिन सजा सुनाई गयी थी उस दिन प्रतीक यादव पेशी पर उपस्थित नहीं हुआ था जिसकी गिरफ्तारी एवं आदेश की तामीली हेतु मान्नीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था,

पूछताछ पर अंकित यादव ने बताया कि वह अपने पिता के साथ छिंदवाडा मे रहकर टिफिन का काम कर रहा था, 2 दिन पूर्व ही अपनी मॉ एवं बहन से मिलने जबलपुर आया था,। पूछताछ करते हुये प्रतीक यादव से घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल भी जप्त की गयी है।  

No comments:

Post a Comment