Pages

click new

Friday, February 15, 2019

मॉडल आई.टी.आई व मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा एक दिवसीय आईटीआई विशिष्ट रोज़गार मेले का आयोजन 18 फ़रवरी को

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

आईटीआई में कैम्पस इंटरव्यू 18 को 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2019 मॉडल आई.टी.आई व मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा एक दिवसीय आईटीआई विशिष्ट रोज़गार मेले का आयोजन 18 फ़रवरी को प्रातः 08:30 बजे से मॉडल आई.टी.आई. दीनदयाल बस स्टैंड के पास में किया गया है। प्राचार्य मॉडल आईटीआई ने बताया कि इसमें सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात द्वारा एफ.टी.सी./अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए 10वीं उत्तीर्ण पचास प्रतिशत अंकों के साथ, आई.टी.आई. 60 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीव्हीटी एवं एससीव्हीटी योग्यता धारक होना चाहिए।
ट्रेड – फिटर, वेल्डर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, पेंटर (जनरल), इलेक्ट्रीशियन, टूल एवं डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, सी.ओ.ई. (ऑटोमोबाइल), डीजल मैकेनिक ट्रेड से उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु – 18 से 23 वर्ष (22 वर्ष एवं 10 माह) हो और आवेदक को वर्ष 2014, 2015, 2016, 2017 एवं 2018 में उत्तीर्ण होना चाहिए। चयनितों को कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 16 हजार 200 रूपए दिया जाएगा।
प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड एवं बायोडाटा सहित मॉडल आई.टी.आई., दीनदयाल बस स्टैंड के पास साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी आवेदक स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment