Pages

click new

Saturday, February 16, 2019

पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक, सरकार के साथ पूरा विपक्ष, ये 3 प्रस्ताव पास

पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक के लिए इमेज परिणाम
पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक, सरकार के साथ पूरा विपक्ष, ये 3 प्रस्ताव पास
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बारे में विपक्षी दलों को पूरी जानकारी देने और भारत के अगले कदम के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली में शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आतंक के खिलाफ लड़ाई में सरकार को विपक्ष का पूरा साथ मिला है। इस बैठक में 3 अहम प्रस्ताव भी पास हुए, जिसमें साफ कहा गया है कि हम हर रूप में आतंकवाद और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं।
बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सब देश की एकता के लिए सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। आजाद ने कहा, ‘कश्मीर हो या देश का कोई और हिस्सा, कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने यह भी कहा कि 1947 के बाद युद्ध छोड़कर पहली बार किसी हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की जान गई है। हम अपने सुरक्षा बलों (आर्मी, सीआरपीएफ, लोकल पुलिस) के साथ खड़े हैं. पूरा देश उनके साथ है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में एक तीन सूत्रीय प्रस्ताव भी पास हुआ। इसमें सभी ने पुलवामा हमले की एक सुर में निंदा की। इसके तहत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए है।
इसमें कहा गया है कि हम अपने देशवासियों के साथ शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि हम हर तरह के आतंकवाद और सीमा पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि हम भारत की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment