Pages

click new

Thursday, April 11, 2019

सुशील बोले: जार्ज और मोदी को चोर कहने वालों का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा

सुशील बोले: जार्ज और मोदी को चोर कहने वालों का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा

पटना: राफेल विमान सौदे में कांग्रेस को दलाली खाने का मौका नहीं मिला, इसलिए वे चौकीदार को चोर बता रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और कैग से क्लीनचिट मिलने के बाद उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। राहुल गांधी 25 मिनट के भाषण में 20 बार चौकीदार को चोर कहते हैं। इससे लोगों में इतना गुस्सा है कि महागठबंधन का बिहार में खाता भी नहीं खुल पाएगा।
कांग्रेस ने कारगिल विजय का जश्न मनाने के बजाय जार्ज फर्नाडिस जैसे ईमानदार रक्षा मंत्री को कफन चोर कहा और उन पर ताबूत घोटाले का झूठा आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने कथित ताबूत घोटाले में जार्ज को क्लीनचिट दी। उन्हें कफन चोर कहने का पाप ऐसा लगा कि बिहार में कांग्रेस की जड़ें सूख गईं।
अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर संदेह करने का जो पाप कर रहे हैं, उसकी भी सजा जनता उन्हें देने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले में सिर्फ यह कहा गया है कि चोरी के दस्तावेज लगाने के बावजूद राफेल मामले पर फिर से विचार किया जा सकता है। कोर्ट ने विमान सौदे पर न अपना पिछला फैसला पलटा, न कोई टिप्पणी की, लेकिन राहुल गांधी चोर-चोर चिल्लाने लगे।

No comments:

Post a Comment