Pages

click new

Thursday, April 18, 2019

धड़ल्ले से निकल रहे हैं अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली , प्रशासन मौन माफिया मस्त

धड़ल्ले से निकल रहे हैं अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली , प्रशासन मौन माफिया मस्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुरैना। जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस थाना रिठौरा कला क्षेत्र अंतर्गत रिठौरा कला मालनपुर रोड पर रेलवे फाटक के पास लगे एसएसटी प्वाइंट् पर चंबल से अवैध रेत भरकर धड़ल्ले से वाहन निकल रहे हैं जहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रेत ले जाते हुए पुलिस थाना रिठौरा कला की पुलिस आराम से रोके हुए हैं.
इससे स्पष्ट होता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली वाले से शायद वसूली की जा रही थी इसलिए ट्रैक्टर को रोका हुआ है आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि फोटो मैं चंबल  के रेत से से  भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस आराम से रोके खड़े हुए हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग निरंतर दिनदहाड़े 100 से अधिक ट्रैक्टर टोलियां पुलिस थाना रिठौरा कला होते हुए मालनपुर ग्वालियर तक सप्लाई अवैध रेत की कर रही हैं.
लेकिन फिर भी प्रशासनिक अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि मोटी रकम  देकर अवैध रेत माफियाओं ने पुलिस व प्रशासन को खरीदा हुआ है इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यवाही करने की हिम्मत तक नहीं होती है इस  प्रकार प्रशासन की अनदेखी किसी भी दिन अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली स्पीड में जाते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं और पूर्व में कई बार बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम अवैध रेत माफियाओं  ने दिया भी है.
उसका इतिहास पुलिस थाना बानमौर के अंतर्गत आईपीएस की हत्या तथा पुलिस थाना माता बसैया के थाना प्रभारी पर पूर्व में हमला रेत माफियाओं द्वारा ही किया गया था तथा अन्य घटनाएं अवैध उत्खनन माफियाओं द्वारा  की गई लेकिन फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इतनी लापरवाही बरते हुए हैं एसएसटी प्वाइंटों पर भी धड़ल्ले से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ओं को निकाला जा रहा है तथा सूत्रों के हवाले से खबर है कि सट्टा व्यापार भी रिठौरा कला थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिक चल रहा है यह जुआ और सट्टा बड़े पैमाने पर चलने से छात्र-छात्राओं एवं नई पीढ़ी पर भावनाओं का बुरा असर पड़ता नजर आ रहा है.
इसकी जानकारी पुलिस थाना रिठौरा कला के थाना प्रभारी को दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक पुलिस थाना रिठौरा कला के थाना प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है सूत्रों से यह भी खबर है कि पुलिस थाना रिठौरा कला के थाना प्रभारी को कुछ रकम भी सट्टा कारोबारियों द्वारा दी जाती है इसलिए पुलिस थाना रिठौरा कला के थाना प्रभारी कार्यवाही करने में असमर्थ हैं
इनका कहना है,
 अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने की सूचना पुलिस थाना रिठौरा कला क्षेत्र अंतर्गत से आई है तो आप फोटो खींचकर मेरे को डालना हम फोर्स को भेजकर कार्रवाई कराएंगे !             
                  असित यादव
            पुलिस अधीक्षक मुरैना

No comments:

Post a Comment