Pages

click new

Saturday, April 13, 2019

कालेज संचालक ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
संवाददाता बैतुल - अशोक झरबडे // विजय प्रजापति
आठनेर मे संचालित स्वशासी महाविद्यालय के संचालक आनंद राठौर द्वारा किसी मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार आशीष बर्डे को देख लेने की धमकी दे दी,जिसको लेकर पत्रकारों मे रोष व्याप्त है। पत्रकार को मिली अप्रत्यक्ष धमकी की शिकायत आठनेर तहसीलदार से की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि आठनेर मे रहने वाले स्थानीय पत्र के पत्रकार आशीष बर्डे किसी मामले को लेकर स्वशासी महाविद्यालय एवं विद्या आनंद एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम )  विद्यालय मे पहुंचे थे,किन्तु महाविद्यालय एवं स्कूल के संचालक नही मिले.जिसकी भनक संचालक आनंद राठौर को लगी तो वे गुस्से मे अपना आपा खो बैठे,और पत्रकार को फोन पर ही हडकाना शुरू कर दिया,
पत्रकार को अपने औकात मे रहने की धमकी दे डाली,आगे कहा कि अपने हद मे रहो वरना देख लेना.उन्होंने कहा कि कौन कितना ईमानदार है मुझे सब मालूम है,ढंग से काम करो वर्ना मेरे से कोई बुरा नहीं होगा,मै सबको जानता हू कौन कितना ईमानदार है.
उन्होंने आगे कहा कि मै बता दे रहा हूं बाद मे मेरे से मत कहना कि ऐसा क्यो और वैसा क्यों, कौन क्या है और कितना अंधा कानून चल रहा हैं मुझे सब मालूम है मै स्पष्ट बता दे रहा हूं,उन्होंने ये भी कहा कि बहुत बड़ा पत्रकार बन गया तू,चौथी पास तो नही है तु,दस पेपर चलाने की तो औकात नही है तुम्हारी,मेरे से कायदे मे रहना तो फायदे मे रहोगे वर्ना सब होशियारी भूल जाओगे.
महाविद्यालय एवं स्कूल संचालक आनंद राठौर द्वारा फोन पर मिली इस धमकी से पत्रकारों मे असुरक्षा का माहोल पैदा हो गया,जिसकी पत्रकार संघ ने निंदा करते हुए एक शिकायती पत्र तहसीलदार आठनेर को सौंपा है,तहसीलदार अनिता भोयर ने कार्यवाही का भरोसा दिया है.

No comments:

Post a Comment