Pages

click new

Friday, May 3, 2019

प्रत्येक परिवार को वितरित की जा रही है मतदाता मार्गदर्शिका और वोटर स्लिप

वोटर स्लिप एवं मतदाता मार्गदर्शिका के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल | लोकसभा निर्वाचन-2019 में भोपाल जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर स्लिप एवं मतदाता मार्गदर्शिका के वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशन में वोटर स्लिप एवं मतदाता मार्गदर्शिका के वितरण का कार्य गत दिवस से प्रारंभ किया गया।
बीएलओ तथा बीएजी समूह के सदस्यों द्वारा वितरण का कार्य संपन्न किया जा रहा है, जिसकी मानीटरिंग संबंधित सेक्टर आफीसर एवं ए आर ओ द्वारा की जा रही है। आज दिनांक तक भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं में एक लाख 16 हजार 231 मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है। साथ ही सातों विधानसभाओं में कुल परिवारों की संख्या तीन लाख 66 हजार 542 है जिनमें से 33 हजार 272 परिवारों को मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है।       
“मतदाता मार्गदर्शिका” के माध्यम से मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, आयोग द्वारा मान्य 11 वैकल्पिक पत्र  मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ-वेबसाइट, टोल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।

वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 कर सकते हैं शिकायत 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर फोन लगाकर मतदाता अपने एपिक की जानकारी, मतदान केंद्र, बीएलओ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है।

No comments:

Post a Comment