Pages

click new

Sunday, July 14, 2019

आजतक एंकर को बीजेपी विधायक की चुनौती- क्या मेरे बेटे से करेंगी अपनी बेटी की शादी

साक्षी की शादी: आजतक एंकर को बीजेपी विधायक की चुनौती- क्या मेरे बेटे से करेंगी अपनी बेटी की शादी
उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी की साक्षी की शादी मीडिया की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. कारण ये है कि अगड़ी जाति की साक्षी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक दलित युवक को अपना जीवनसाथी चुना है.
इसी पर विवाद है और अब इस मामले पर बीजेपी के एक और विधायक ने भी विवादित बोल बोले हैं. साक्षी की शादी पर हरदोई जिले के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक वॉल से एक विवादित टिप्पणी की है.
दलित जाति से आने वाले विधायक श्याम प्रकाश वैसे भी अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए काफी विख्यात है. उन्होंने आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप को ही इस मामले में लपेट लिया है. विधायक ने फेसबुक पर लिखा-
‘अंजना ओम कश्यप जी आप से एक प्रश्न ? आप द्वारा अपने चैनल पर बैठकर लोगो को अपमानित करना , मा 0 विधायक और एक बाप की इज्जत की धज्जियां उड़ाना, उनको मानसिक प्रताड़ित करना , प्रोटोकॉल में प्रदेश के प्रमुख सचिव के बराबर एक विधायक को असम्मान जनक तरीके से संबोधित करना , कितना उचित है?
विधायक श्याम प्रकाश यहीं नहीं रुके. उन्होंने तो आजतक की एंकर को अपनी बेटी की शादी अपने (विधायक) के बेटे से कराने का भी सवाल पूछ लिया. विधायक ने लिखा- ‘जाति , धर्मनिरपेक्षता,सामाजिक एकता और महिलाओं के अधिकारों पर लंबी बहस करने वाली कश्यप जी क्या भविष्य में मुझ दलित (पासी) के लड़के से अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव रखकर , समाज मे एक उदाहरण ,और अपनी कथनी और करनी को सच साबित करने का साहस कर सकती है ? आप और हम अपने job के साथ एक सामाजिक प्राणी है ,इसका भी ध्यान रखना चाहिये।।’

No comments:

Post a Comment