Pages

click new

Thursday, October 31, 2019

पहली पेशी में ही किया भरण-पोषण अधिनियम के दो प्रकरणों में फैसला

पहली पेशी में ही किया भरण-पोषण अधिनियम के दो प्रकरणों में फैसला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर | एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे ने आज माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के दो अलग-अलग मामलों का पहली पेशी में ही निराकरण कर दो वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।    
श्री पाण्डे ने भरण-पोषण अधिनियम के पहले प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नव निवेश कालोनी गंगानगर के 84 वर्षीय गुलाब चंद साहू अपने पुत्रों द्वारा की जा रही उपेक्षा से काफी समय से दुखी और परेशान थे।  श्री साहू ने इस बारे में सीधे एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत किया था।
श्री पाण्डे ने बताया कि इस मामले में आज पेशी निर्धारित की गई और गुलाब चंद साहू एवं उनके चारों पुत्रों छोटेलाल साहू, विनोद, राजेन्द्र और संजू साहू को बुलाया गया।  पेशी पर उपस्थित चारों पुत्रों को अपने पिता की देखभाल करने की समझाईश दी गई और उन्हें कानून का भय भी दिखाया गया।  आखिर समझाईश का असर चारों पुत्रों पर पड़ा।
 
उनहोंने एसडीएम की सलाह पर हर माह 1500-1500 और कुल 6 हजार रूपये अपने पिता को खर्च के लिए देने पर सहमति जताई। श्री पाण्डे ने बताया कि मामले में एक और मोड़ तब आया जब पिता की देखभाल हेतु पास में रखने पुत्रों में मतभेद पैदा हो गया। आखिर परंपराओं और रीति रिवाजों का हवाला देते हुए ज्येष्ठ पुत्र छोटेलाल साहू को पिता को अपने पास रखने की जिम्मेदारी एसडीएम कोर्ट ने दी।
एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम का दूसरा मामला गौतम की मढ़िया के सामने मकान नंबर 1207 में रहने वाली श्रीमती गेंदा बाई सोनी का था। गेंदा बाई सोनी के इस मकान पर उसके पुत्र कुलदीप सोनी ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया था।
श्रीमती सोनी ने पुत्र के कब्जे से मकान वापस दिलाने की गुहार एसडीएम कोर्ट में लगाई।  आज इस मामले पर भी पेशी तय की गई। डांट-फटकार और समझाईश के बाद पुत्र मकान खाली करने पर राजी हो गया और शाम तक उसने मकान खाली भी कर दिया। मकान खाली होने की पुष्टि एसडीएम आशीष पाण्डे ने श्रीमती गेंदाबाई सोनी से चर्चा कर भी की।

अति-वृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान पर केन्द्र से अभी तक नहीं मिली राज्य को कोई सहायता

अति-वृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान पर केन्द्र से अभी तक नहीं मिली राज्य को कोई सहायता

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : राज्य सरकार प्रदेश में अति वृष्टि एवं बाढ़ से हुए अत्यधिक नुकसान की भरपाई के लिये लगातार केन्द्र सरकार से सहायता प्रदान करने का आग्रह कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार राज्य को इसी प्रयोजन के लिये सहायता राशि प्रदान की है। यह स्थिति तब है जब केन्द्रीय अध्ययन दल द्वारा मध्यप्रदेश के प्रभावित जिलों में हुए नुकसान का दो बार आंकलन किया जा चुका है और केन्द्र सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है।
राज्य शासन ने अपने साधनों से बॉटी प्रभावितों को 470 करोड़ की सहायता राशि
मध्यप्रदेश सरकार ने अति वृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के प्रति मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए केन्द्र सरकार की सहायता का इंतजार किये बिना अपने सीमित संसाधनों से त्वरित कार्यवाही की और अभी तक प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है। राज्य सरकार ने अब तक प्रभावित परिवारों को लगभग 200 करोड़ की सहायता राशि का वितरण किया है।
इसमें फसलों की राहत राशि शामिल नहीं है। अति-वृष्टि से सबसे अधिक प्रभावित मंदसौर, आगर और नीमच जिलों में फसल क्षति के लिये भी राज्य सरकार ने राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया है। इन जिलों में अभी तक फसल राहत मद में 270 करोड़ रुपये की सहायता वितरित की जा चुकी है। सरकार ने सभी जिलों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है और राहत के प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रभावित लोगों की मदद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखने के लिये प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अक्टूबर माह के प्रारंभ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में अति-वृष्टि से हुए नुकसान की पूरी जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इसे गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की माँग भी की थी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से भी मुलाकात कर उन्हें शीघ्र राहत राशि जारी करने का ज्ञापन सौंपा था। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव ने भी इस संबंध में केन्द्र में गृह सचिव से मुलाकात कर राहत राशि जारी करने का अनुरोध किया है। केन्द्र का अध्ययन दल दो बार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुका है। केन्द्र सरकार की आईएमसीटी प्रदेश के 21 जिलों में दौरा कर अति-वृष्टि से हुई तबाही को देख चुकी है। इसके बाद भी अभी तक भारत सरकार द्वारा एनडीआरएफ के तहत मध्यप्रदेश को कोई भी सहायता राशि प्रदाय नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अति-वृष्टि से लगभग 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल खराब हो गई है। साथ ही प्रदेश की 11 हजार किलोमीटर सड़कें भी खराब हुई हैं। लगभग सवा लाख घरों को भी नुकसान पहुँचा है। भारी बारिश के दौरान राज्य सरकार ने सभी एजेंसियों की मदद से लगभग 75 हजार लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।
इस प्राकृतिक आपदा में लोगों को जल्दी राहत दिलाने के लिये प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को एनडीआरएफ से 6621.28 करोड़ रुपये की सहायता के लिये एक अक्टूबर को ही अनुरोध कर दिया था, जबकि वर्ष 2013, 2015 और 2017 में बाढ़ तथा सूखा की स्थिति में भारत सरकार को सहायता के लिये मेमोरेण्डम नवम्बर माह में भेजे गये थे।

अवैध शराब बेचने वाले को न्यायालय उठने तक की सजा व जुर्माना

अवैध शराब बेचने वाले को न्यायालय उठने तक की सजा व जुर्माना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
खरगौन | जिला लोक अभियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर 2019 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की ग्राम सिपटान निवासी रामकरण पिता कुकडिया अपने रहवासी मकान से अवैध रूप से शराब बेच रहा है।

इसे भी पढ़ें :- पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

मुखबीर की सूचना पर जब आबकारी विभाग का दल बताए हुए स्थान पर पहुंचा, तो आरोपी षराब बेचते हुए पाया गया। आबकारी के दल द्वारा आरोपी के घर की तलाषी लेने पर 3 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा प्राप्त हुई, जिसे जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया और परिवाद पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें :- ”होटल बाॅव” के खिलाफ़ ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी मामले में की एफआईआर दर्ज, यह रही बड़ी वजह

यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डीएस मंडलोई ने आरोपी को धारा 34(क) आबकारी एक्ट में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया।

रेरा ने अधिरोपित किया अर्थदण्ड, तब बिल्डर ने जमा कराए दस्तावेज

रेरा ने अधिरोपित किया अर्थदण्ड, तब बिल्डर ने जमा कराए दस्तावेज के लिए इमेज परिणाम
रेरा ने अधिरोपित किया अर्थदण्ड, तब बिल्डर ने जमा कराए दस्तावेज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इन्दौर | म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने जब संप्रवर्तक द्वारा श्री विनायक सिटी शिवधाम, परियोजना खिलचीपुर तथा मंगल सिटी, तहसील कन्नौज में रेरा अधिनियम का उल्लंघन करने पर कुल दो लाख रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया, तब बिल्डर ने परियोजनाओं के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किये।
साथ ही अर्थदण्ड की राशि भी चेक द्वारा जमा कराई है। रेरा प्राधिकरण में बिल्डर ने दोनों प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी समय पर नहीं दी थी और रेरा में दोनों परियोजनाओं का पंजीयन भी नहीं कराया था। इस कारण रेरा ने दोनों प्रोजेक्ट पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया और विक्रय पत्र के पंजीयन पर भी रोक लगा दी थी।

इंदौर संभाग में चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच उर्वरक निर्माता कंपनियों के पंजीयन निरस्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर संभाग में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा पांच उर्वरक निर्माता कंपनियों के पंजीयन निरस्त किये गये।       
संयुक्त संचालक कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पांचों कम्पनियां झाबुआ जिले की है। जिनके पंजीयन निरस्त किये गये है, इनमें मेसर्स रायल एग्रो टेक, 52 ए के.व्ही.एन. इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मेसर्स मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राईन्डर्स, 56 ए.के.व्ही.एन. इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक एण्ड फर्टिलाईजर प्रा.लि. प्लाट नं. 12-ए.के.व्ही.एन. इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मेसर्स एग्रोफास इंडिया लिमिटेड, प्लाट नं. -135-ए-138 ए.ए. के.व्ही.एन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर तथा मेसर्स त्रयंबकेश्वर एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. प्लाट नं. 27-32 ए.के.व्ही.एन. इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर जिला झाबुआ शामिल है। संयुक्त संचालक कृषि ने झाबुआ उप संचालक को निर्देश दिये है कि इन प्रतिष्ठानों के विरूद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें।       
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि गत खरीफ के दौरान गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये अभियान चलाया गया था । इसी तरह का अभियान वर्तमान में भी जारी है।  इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल

किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक, नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए - श्री उमेश पटेल

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल पॉलीटेक्निक कॉलेज की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कालेज में संचालित तकनीकी कोर्स के अलावा क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप रोजगारोन्मुखी नये पाठ्यक्रम बीएससी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, गणित, बीसीए के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया जाए।
इस संबंध में संचालक तकनीकी शिक्षा को पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है रायगढ़ स्थित किरोड़ीमल कालेज को वित्तीय संकट से उबारने के लिए उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से एक करोड़ पचास लाख की सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है।
संचालक मंडल की बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री पुष्पेंद्र मीणा, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कालेज के प्राचार्य सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार व चोरी की 4 बाईक बरामद

पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार व चोरी की 4 बाईक बरामद

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
रायगढ़. चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में जुटमिल पुलिस द्वारा अपराध नियत्रण के लिये क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही एवं उनकी क्षेत्र में सक्रियता ही है कि प्रभारी अंजना केरकेट्टा के पदस्थापना के बाद से चोरी गई मशरूका में बरामदगी का प्रतिशत सर्वाधिक है । आज ही चौकी जुटमिल स्टाफ द्वारा 02 बाईक चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे डेढ लाख किमती की 04 बाईक बरामद की गई है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30.10.2019 को पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत मोहदापारा में रहने वाले सुजीत कुमार लहरे द्वारा दिनांक 30.10.19 के शाम करीब 19:00 बजे इसके मौदहापारा गंधरी पुलिया के पास से मोबाईल दुकान के सामने खड़ी बजाज पल्सर मोटर सायकल CG13W- 0595 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पश्चात चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा अपने स्टाफ के साथ मौके पर अपराध की तस्दीकी के लिए पहुंची ।
जहां सुजीत लहरे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुकान तथा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और सीसीटीवी फुटेज से संदेहियों की धर पकड़ की कार्यवाही शुरू की गई जिस पर बीते रात (दिनांक 31 10 2019) की रात्रि करीब 2:00 बजे संदेही दिलीप दास महंत को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ जुटमिल स्टाफ द्वारा सरवानी जाते समय ट्रांसपोर्टनगर के पास पकड़े और पकड़कर चोरी के संबंध में पूछताछ किये तो संदेही दिलीप दास ने बताया कि दिनांक 30.10.19 को गांव के ओम शंकर पटेल के साथ मिलकर रायगढ़ आया था जहां सावित्री नगर जाते समय मौदहापारा गंधरी पुलिया के पास एक बजाज पल्सर मोटर सायकल CG13W- 0595 को चोरी किये जिसे स्वयं दिलीप चला रहा था जिसे रात्रि करीब 2:00 बजे जूटमिल पुलिस ने पकड़ा ।
आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसके दोस्त ओम शंकर पटेल के साथ केवड़ावाड़ी बस स्टैंड, रिलैक्स होटल, और पुरानी हटरी के पास भी 03 और मोटरसाइकिलें (बजाज डिस्कवर, हीरो HF डीलक्स, हीरो होंडा डीलक्स) चोरी किए हैं जिसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया है । आरोपियों से बरामद मोटर सायकल CG13W- 0595 को थाना कोतवाली (जुटमिल) के अप.क्र. 952/19 धारा 379 भादंवि में बजाप्ता सुमार किया गया है.
जबकि आरोपियों से जप्त 03 और मोटर सायकल के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी (1) ‍दिलीप दास महंत पिता जीवन दास महंत उम्र 22 साल (2) ओमशंकर पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 21 साल दोनों निवासी सरवानी थाना कोतरारोड़ से जप्त मोटर सायकलों की कीमत लगभग 1.50 लाख रूपये के है, आरोपियों को उपरोक्त प्रकरणों में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

ट्रेलर वीडियो देखें : "दबंग 3" के ट्रेलर में दिखी चुलबुल पांडे और बाली के बीच दमदार फेसऑफ की झलक, फ़िल्म में होगी एक्शन की भरमार!



ट्रेलर वीडियो देखें : "दबंग 3" के ट्रेलर में दिखी चुलबुल पांडे और बाली के बीच दमदार फेसऑफ की झलक, फ़िल्म में होगी एक्शन की भरमार!

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
हाल ही में रिलीज किया गया सलमान खान अभिनीत "दबंग 3" का ट्रेलर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। निस्संदेह, दबंग फ्रैंचाइज़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और दबंग 3 का ट्रेलर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
दबंग की सभी फिल्मों में हमेशा जानदार खलनायक देखने मिले है और जैसा कि वे कहते हैं खलनायक जितना बड़ा होगा, फ़िल्म का हीरो उतना ही मजबूती से उभरकर सामने आता है। फ़िल्म की तीसरी किस्त में, चुलबुल पांडे को कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप द्वारा अभिनीत बाली के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।
जबकि चुलबुल पांडे भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पुलिस किरदारों में से एक हैं, वहीं बाली ने भी एक सुपर विलन बनने का वादा किया है जिन्होंने शक्तिशाली डायलॉग और एक्शन दृश्यों की झलक के साथ दर्शकों को अधिक उत्साहित कर दिया है।
फ़िल्म के ट्रेलर में चुलबुल और बाली के उल्लेखनीय एंट्री शॉट से ले कर दोनों के दमदार डायलॉग के साथ, इतना तो साफ़ है कि फ़िल्म में धुंआधार एक्शन देखने मिलेगा। ट्रेलर में चुलबुल के शर्ट-लेस सीन की झलक भी देखने मिल रही है, जिसके साथ नायक और खलनायक के बीच शर्ट-लेस जंग की अटकलें शुरू हो गयी हैं।
फिल्म के बारे में एक और उल्लेखनीय बात यह है कि पहली बार चुलबुल एक ऐसे खलनायक के खिलाफ खड़ा होगा, जिसके साथ उन्हें अपना पुराना हिसाब चुकता करना बाकी है।

साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।

दोष-सिद्ध प्रकरणों में पूरी पेंशन रोकी जाए: मंत्री डॉ. गोविंद सिंह

दोष-सिद्ध प्रकरणों में पूरी पेंशन रोकी जाए: मंत्री डॉ. गोविंद सिंह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

पेंशन प्रकरणों संबंधी मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक संपन्न   

भोपाल : सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने आज शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों संबंधी मंत्रिमण्डलीय समिति की मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि दोष-सिद्ध सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की संपूर्ण पेंशन स्थाई रूप से रोकी जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक दोषी नहीं पाए जाते हैं, उनमें पेंशन न रोकी जाए तथा जिनमें वे आंशिक दोषी पाए जाते हैं, उनमें उनकी आंशिक पेंशन एक नियत अवधि के लिए रोकी जाए।
बैठक में कुल 12 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इनमें लोक निर्माण विभाग के 4, पंचायत विभाग के 2, ग्रामीण विकास विभाग के 4 तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के 2 प्रकरण थे। इनमें से 5 दोष-सिद्ध सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की संपूर्ण पेंशन स्थाई रूप से रोके जाने का निर्णय लिया गया। दो प्रकरणों में विभागीय जांच की अनुमति प्रदान की गई तथा एक प्रकरण को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। शेष 4 प्रकरणों में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की पेंशन आंशिक रूप से एक नियत अवधि के लिए रोके जाने का निर्णय लिया गया।  
बैठक में वित्त मंत्री श्री तरूण भनोट, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय, राज्य पुनर्निर्माण उपकोष का गठन

पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय, राज्य पुनर्निर्माण उपकोष का गठन 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 31, 2019, मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धानिधि 7 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर सम्मान निधि 10 हजार रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया।
चिकित्सा विशेषज्ञ बढ़ाने के उददे्श्य से छ: पत्रोपाधि पाठ्यक्रमों को मंजूरी :मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा-2 की अनुसूची में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एण्ड सर्जन, मुम्बई के 6 पत्रोपाधि पाठयक्रमों को शामिल करने संबंधी संशोधन विधेयक की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया। इस संशोधन के फलस्वरूप प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन भत्ते, ग्रेच्युटी अंशदान एवं अकादमिक प्रशासनिक आदि मदों के खर्चों की प्रतिपूर्ति भी संस्कृति संचालनालय की योजना क्रमांक 7073-मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मद से करने का अनुमोदन एवं निरंतरता का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के नगरीय निकायों में लगने वाले विभिन्न श्रेणियों के विज्ञापनों का नियंत्रण मध्यप्रदेश आउटडोर मीडिया नियम 2017 के तहत करने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम द्वारा सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसिलिटी योजना का क्रियान्वयन करने की मंजूरी दी।
मंत्रि-परिषद ने विशेष प्रकरण मानकर स्व.श्री हर्षवर्धन सोलंकी उप निरीक्षक की पत्नी श्रीमती पूजा सोलंकी को बालाघाट जिला पुलिस बल में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2017 में प्रस्तावित संशोधन अधिसूचना का अनुमोदन दिया।
मंत्रि-परिषद ने शासकीय विमान बी 200, उसके स्पेयर्स एवं स्पेयर इंजिन को विक्रय करने के लिए अधिकतम 8 करोड़ 55 लाख 10 हजार रूपये का प्रस्ताव देने वाली संस्था, मेसर्स विंग एविएशन प्रा.लि. मुम्बई को बेचने का निर्णय लिया।
इसी प्रकार मंत्रि-परिषद ने शासकीय हेलीकाप्टर बेल-430 उसके स्पेयर्स तथा स्पेयर्स इंजिन के विक्रय के लिए प्रथम अधिकतम राशि का प्रस्ताव देने वाली संस्था मेसर्स थम्बी एविएशन प्रा.लि. केरला द्वारा विक्रय अनुबंध के अनुसार प्रतिउत्तर नहीं देने पर ई.एम.डी. की राशि 2 लाख 66 हजार 160 रुपये राजसात करने का निर्णय लिया। साथ ही उक्त हेलीकाप्टर के विक्रय के लिए द्वितीय अधिकतम राशि 2 करोड़ 71 लाख 99 रुपये का प्रस्ताव देने वाली निविदाकार संस्था मेसर्स सिम साम एयरवेज प्रा.लि. मुम्बई को बेचने संबंधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया।

राज्य पुनर्निर्माण उपकोष का गठन : मंत्री देंगे एक माह का वेतन

मंत्रि-परिषद में राज्य पुनर्निर्माण उपकोष के गठन पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों, सामान्य जन की व्यक्तिगत अचल संपत्तियों, शासन व अन्य विभिन्न संस्थाओं की अचल संपत्तियाँ एवं अधोसंरचनाएँ व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं किसानों की सहायता के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन जुटाने के उदद्देश्य से राज्य पुनर्निर्माण उपकोष की स्थापना करने की आवश्यकता बताई गई। मंत्रि-परिषद को प्राप्त सुझाव में कई व्यक्ति एवं संस्थाएँ इस प्रयोजन के लिए सहायता उपलब्ध कराना चाहती हैं।
राज्य सरकार की कतिपय संस्थाओं में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध राशि को इस उपकोष में लाया जाएगा। लघु वन उपज संघ में लगभग एक हजार करोड़ की ऐसी राशि की उपलब्धता है। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों द्वारा जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते की पाँच प्रतिशत बढ़ी हुई राशि के एरियर को इस उपकोष में देने की इच्छा व्यक्त की है। इस प्रकार हरसंभव स्त्रोतों से उपकोष के लिए राशि जुटाने के प्रयास किये जायेंगें। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी इसके लिए एक माह का वेतन देने की इच्छा व्यक्त की है।

देश के सभी पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा, 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन

पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन के लिए इमेज परिणाम
देश के सभी पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा, 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करने के लिए 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन कर दिया है। यह देशभर के सभी पत्रकारों के लिए लागू हो गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया गया था। अब इसमें संशोधन किया गया है, जिसका फायदा सभी जर्नलिस्ट्स ले सकेंगे।
यदि किसी जर्नलिस्ट का निधन हो जाता है या फिर वह विकलांग हो जाता है, तो इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार उसके आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। वहीं, विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य हैं। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव अथवा निदेशक सदस्य संयोजक हैं।
इस समिति का काम होगा कि ये पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर विचार करे तथा उसके मुताबिक आर्थिक सहायता देने का फैसला ले। इस योजना के तहत एक अच्छी बात यह है कि इसमें केंद्र या राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार होने का कोई बंधन नहीं है।
यह योजना पत्रकारों से संबंधित 1955 के एक अधिनियम "Working Journalists and other Newspaper Employes (Condition of service) And Miscellaneous Provision Act 1955" के तहत पत्रकार की श्रेणी में आने वाले देशभर के जर्नलिस्ट्स पर लागू किया गया है।

वेब और टीवी जर्नलिस्ट्स को भी होगा लाभ

वहीं, इस योजना का लाभ टेलीविजन और वेब जर्नलिस्ट्स भी ले सकेंगे। न्यूज पेपर्स के बाद टेलीविजन जगत में क्रांति आई और टीवी न्यूज चैनल्स की शुरुआत हुई, वहीं, अब वेब जर्नलिज्म का जमाना आ गया है और वेब पर भी पत्रकारिता की जा रही है।
इसके साथ ही सभी न्यूज पेपर्स के एडिटर, सब एडिटर, रिपोर्टर, फोटोग्राफर, कैमरामैन, फोटो जर्नलिस्ट, फ्रीलांस जर्नलिस्ट, अंशकालिक संवाददाता और उन पर आश्रित परिजनों को भी स्कीम के दायरे में रखा गया है। इसका लाभ लेने की शर्त यह है कि कम से कम 5 साल तक पत्रकार के रूप में सेवाएं दी गई हों। स्कीम के तहत यह जानकारी भी दी गई है कि एक से पांच लाख की सहायता किन परिस्थितियों में पीड़ित पत्रकार या उनके परिजनों को दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए - http://pib.nic.in/prs/JWSguidelinesEnglish.pdf?Sel=17&PSel=2 इस लिंक पर जा सकते हैं।
अथवा
महानिदेशक (मीडिया एवं संचार), प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, 'ए' विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली -110001 से भी संपर्क किया जा सकता है।
जिन पत्रकारों या उनके परिजनों को सहायता चाहिए, वे विहित फॉर्म पर अपने आवेदन दिए गए पते पर भेज सकते हैं। तीन पृष्ठों के इस फॉर्म का नमूना प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पत्र सूचना ब्यूरो) की वेबसाइट pib.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Wednesday, October 30, 2019

बिरलाग्राम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर मारी दबिश, 5 लोगों को शराब केे साथ किया गिरफ्तार

बिरलाग्राम पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर मारी दबिश, 5 लोगों को शराब केे साथ किया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
सोसल मिडिया पर उठाया था शहर की गली-मोहल्लों में बिक रही अवैध शराब का मुद्दा
नागदा । शहर में फलफूल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सोसल मिडिया से मामला प्रकाश में आने के बाद बिरलाग्राम पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस की चार टीमों ने एक ही समय चार अलग-अलग स्थानों पर दबीश दी। दबिश में पुलिस ने 5 लोगों को शराब के साथ गिरफतार कर थाने ले आई। राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस रात 9 बजे तक प्रकरण दर्ज नहीं कर पाई। इस कारण कितनी मा़त्रा में शराब जब्त की गई पुलिस इस बात का खुलासा भी ठीक तरह से नहीं कर पा रही है।
बुधवार की शाम 7 बजे के करीब बिरलाग्राम पुलिस ने चार टीमों को गठन किया। उसके बाद चारों टीमों को अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रवाना किया। टीमों ने थाना क्षे़त्र के अंतर्गत आने वाले इंगोरिया रोड, भगतपुरी, ई-ब्लाॅक टापरी, बादिपुरा,जी ब्लाक, मेहतवास, दुर्गापुरा आदि स्थानों पर दबिश देकर 4 लोगों को शराब के साथ रंगेहाथ पकडा।
जिसमें इंगोरिया रोड से रामनिवास पिता राधाकृष्ण जाट, ई-ब्लाॅक से इरफान पिता अब्दुल लतीफ, मेहतवास से अंकित पिता गणेशलाल पाटीदार, केमिकल काॅलोनी दुर्गापुरा से संजय पिता रणछोड ठाकुर को गिरफतार किया है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पाचवे आरोपी की जानकारी छुपा ली गई जो भगत पूरी से पकडा गया था।वही चार मे से तीन आरोपियो को मिडिया के सामने लाया गया चोथे आरोपी को मिडिया के सामने लाने से पहले ही छोड दिया गया।
रात 9 बजे समाचार लिखे जाने तक 4 लोगों के खिलाफ आबकारी की धारा 34 मे प्रकरण दर्ज की कार्रवाई चल रही थी।

युवक पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार

युवक पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
तेज रफ्तार बाइक चलाने की बात को लेकर हुई घटना
रायगढ़। पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर मनहर उर्फ बोन्दल तथा उड़े अपने साथियों के साथ मोहल्ले के युवक कन्हैया मल्होत्रा (उम्र 26 साल) को तुम्हारा भाई बाइक चलाते समय रोकता-टोकता है कहकर नारियल काटने के खुखरी, लाठी-डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाए ।
आहत कन्हैया मलहोत्रा को केजीएच रायगढ़ में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है । वहीं घटना के दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार कयाघाट में रहने वाले पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर , उड़े एवं उसके साथियों को मोहल्ले में रहने वाले किशन मल्होत्रा मोहल्ले में तेज रफ्तार बाइक चलाने के लिए रोक-टोक कर मना किया था ।
इसी बात को लेकर दिनांक 29.10.2019 के शाम करीब 7:00 बजे पप्पू चौहान, महावीर उर्फ बोन्दल मनहर, उड़े एवं उसके साथी एक राय होकर मोटर सायकल रफ्तार में चलाने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए किशन मल्होत्रा को ढूंढते हुए उसके घर के पास आए जहां किशन मल्होत्रा नहीं मिलने पर उसके भाई कन्हैया मल्होत्रा को “ कहां है
तुम्हारा बड़ा भाई, हमें मोटरसाइकिल मोहल्ले में तेज रफ्तार से चलाते हो कहकर हमेशा बोलता रहता है ” कहकर गाली गुप्तार कर आरोपी महावीर उर्फ बोन्दल अपने पास रखे नारियल काटने वाले लोहे के खुखरी से कन्हैया मल्होत्रा के ऊपर सिर, गर्दन एवं बाएं भुजा में मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया तथा आरोपी पप्पू चौहान और उसके साथी लाठी-डंडा से कन्हैया मल्होत्रा को मारपीट किये ।
घटना के संबंध में आहत के बड़े भाई बलराम मल्होत्रा पिता बेदराम मल्होत्रा 36 साल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली (जुटमिल) में अप.क्र. 947/19 धारा 294,307,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है ।
दो आरोपी –
(1) पप्पू चौहान पिता दाताराम चौहान उम्र 20  वर्ष निवासी कयाघाट दुर्गा मंदिर के पास जुटमिल (2) महावीर उर्फ बुंदेल मनहर पिता कौशल मनहर उम्र 19 साल जेलपारा मुक्तिधाम के पास जुटमिल को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें उपरोक्त प्रकरण में आज रिमांड पर भेजा गया है । शेष आरोपियों के मिलने के हर सम्भावित स्थानों पर जुटमिल पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है ।

पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अगर आप भूले नहीं होंगे तो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अब एक बार फिर इस महिला अधिकारी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है।
दिल्ली। अगर आप भूले नहीं होंगे तो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
अब एक बार फिर इस महिला अधिकारी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। पीली साड़ी वाली इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है, जो लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं।
पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

दरअसल, लोकसभा चुनाव में रीना मोहनलालगंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने पीले रंग की यही साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी की ये तस्वीर जो वायरल हो रही है, वो अंडमान निकोबार द्वीप की है।
रीना का कहना है कि बचपन से ही उन्हें फिट रहने का शौक है। यहां तक कि ड्रेस का चयन भी वो ये सोचकर करती हैं, ताकि खूबसूरत दिखें। बता दें कि रीना को फिल्मों से भी ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था। रीना ने बताया था कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन 13 साल के बेटे की वजह से उन्होंने मना कर दिया था।
तस्वीरों में रीना जितनी खुश मिजाज नजर आ रही है इसका मतलब ये नही है कि उनकी जिन्दगी में कष्ट नही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रीना का शादी 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। साल 2013 में पति संजय की मौत हो गई थी। रीना को पति की जगह नौकरी मिली।
फ़िलहाल वे अपने बेटे के साथ रह रही है. रीना के अनुसार उन्हें फिल्मों से भी ऑफ़र मिल चुका है लेकिन उन्होंने मना कर दिया. खैर रीना द्विवेदी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है